scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी की शादी में खास फूलों से होगी सजावट, डायना से है कनेक्शन

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के रॉयल वेडिंग की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं. शादी के लिए कपल ने फ्लॉवर का चयन किया है, जिसका प्रिंसेस डायना से खास कनेक्शन है.

Advertisement
X
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल

Advertisement

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के रॉयल वेडिंग की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं. 19 मई को होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी तमाम चीजों में राजशाहीपन झलकेगा. रॉयल कपल ने सेंट जॉज चैपल में होने वाली अपनी शादी के लिए सफेद गार्डन रोजेस, पेओनी और फॉक्सग्लव्स फूलों का चयन किया है.

लंदन की फ्लोरिस्ट फिलिपा क्रैडोक सेंट जॉर्ज चैपल और सेंट जॉर्ज हॉल की फूलों से सजावट करेंगी. जिसके लिए क्राउन एस्टेट और विंडसर ग्रेट पार्क सहित स्थानीय बगीचों में उगे फूलों को सजावट के लिए लाया जाएगा. लिस्ट में सफेद गार्डन रोजेस शामिल करने का खास मकसद है. दरअसल, ये प्रिंस हैरी की दिवंगत मां प्रिंसेस डायना के फेवरेट थे. जबकि पेओनी मार्केल के फेवरेट फूल हैं.

प्रिंस हैरी की सगाई की अंगूठी का क्या है प्रिंसेस डायना से कनेक्शन

Advertisement

फिलिप क्रैडोक ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं सम्मानित और एक्साइटेड महसूस कर रही हूं कि मुझे प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने अपनी रॉयल वेडिंग में फ्लॉवर डेकोरेशन करने का मौका दिया. उनके लिए काम करना खुशी की बात है.

कहा जाता है कि मेगन मार्कल को पेओनी के फूल काफी पंसद हैं. इसलिए वेडिंग अरेंजमेंट्स में इन फूलों से खास तौर पर सजावट की जाएगी. वहीं लेमन और एल्डर फ्लॉवर वेडिंग केक को भी ताजे फूलों से सजाया जाएगा. रॉयल वेडिंग खत्म होने के बाद इन फूलों को चैरिटी को दिया जाएगा.

प्रिंस हैरी की चर्चित गर्लफ्रेंड ने पहली बार तोड़ी चुप्पी कहा मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं

बता दें, जैसे ही प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने डेटिंग शुरू की थी, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गुलाबी और सफेद पेओनी के फूलों वाले गुलदस्ते की फोटो शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement