दुनिया को जल्द ही एक और रॉयल वेडिंग की झलकियां देखने को मिलने वाली है. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने प्रेमिका मेगन मार्केल से सगाई कर ली है.
मेघन मार्कल के साथ लिव इन में रह रहे हैं प्रिंस हैरी!
इस शाही जोड़ी की सगाई की सबसे खास बात है सगाई की अंगूठी. आखिर क्यों इस कपल की सगाई की अंगूठी चर्चा में आ गई है. आइए जानें:
प्रिंस हैरी की चर्चित गर्लफ्रेंड ने पहली बार तोड़ी चुप्पी कहा मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं
दरसअल मार्केल को को पहनाई गई सगाई की अंगूठी इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रिंसेज डायना के संग्रह से भी दो हीरे जड़े हैं. इस अंगूठी को खुद हैरी ने डिजाइन किया है, जिसमें तीन हीरे लगे हैं, जिनमे से दो उनकी मां के संग्रह से हैं, जबकि एक बोत्सवाना का हीरा है.
उनकी मां राजकुमारी डायना का 1997 में निधन हुआ था. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह कपल डेढ़ साल से साथ है. इस कपल ने नवंबर में सगाई की है.
प्रिंस हैरी की न्यूड फोटो सामने आई, शर्मसार शाही परिवार
33 साल के प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड मेगन मार्केल के साथ लंदन में सगाई करने की खबरें हैं. जारी एक बयान के मुताबिक, ये कपल साल 2018 में शादी के बंधन में बंधेगा. बयान के मुताबिक ये शाही जोड़ा शादी के बाद केंसिंगटन में नॉटिंघम कॉटेज पैलेस में रहेगा.
The Prince of Wales is delighted to announce the engagement of Prince Harry to Ms. Meghan Markle. pic.twitter.com/zdaHR4mcY6
— Clarence House (@ClarenceHouse) November 27, 2017