scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी की चर्चित गर्लफ्रेंड ने पहली बार तोड़ी चुप्पी कहा मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं

प्रिंस हैरी की कथि‍त गर्लफ्रेंड मेगन मार्कल ने पहली बार अपने अफेयर को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा, वह दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हैं.

Advertisement
X
प्रिंस हैरी और टीवी एक्ट्रेस मेगन मार्कल
प्रिंस हैरी और टीवी एक्ट्रेस मेगन मार्कल

Advertisement

प्रिंस हैरी के टीवी एक्ट्रेस मेगन मार्कल के साथ अफेयर के चर्चे राजनीतिक गलियाआरों से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. लंबे अरसे से इस अफेयर को लेकर अटकलें लगाई गईं. अब पहली बार प्रिंस की इस लव लेडी ने चुप्पी तोड़ी है.

हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में मेगन ने अपने इस बयान से बहुत सी अटकलें साफ कर दी हैं. उन्होंने ने कहा कि वह दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने सुर्ख‍ियों में रही टीवी सीरीज Suits के सेक्स सीन्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज में अपने कई सेक्स सीन्स को लेकर चिंतित हैं. और उनकी मां की चेतावनी के कारण उन्होंने इस सीरीज में तंग कपड़े पहनने से भी परहेज किया.

यही नहीं मेगन की सौतेली बेहन समान्था ने भी मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता मेगन और प्रिंस हैरी के अफेयर के बारे में 5 साल से जानते थे. उन्होंने कहा, जब इस बात की चर्चा हुई तब मेरे पिता ने कहा, 'मुझे प्रिंस हैरी के बारे में पता है, मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता.'

Advertisement

इसके अलावा कई दिनों से मेगन अपने इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों से भी उनका प्रिंस हैरी के साथ प्यार परवान चढ़ने की ओर इशारा हो रहा है.

Sleep tight xx

A photo posted by Meghan Markle (@meghanmarkle) on


Friday morning ikebana vibes 💐 Now off to set for @suits_usa #happyfriday #treatyourself #ikebana #flowers #suits

A photo posted by Meghan Markle (@meghanmarkle) on

खबरों की मानें तो मेगन द्वारा सोशल मीडिया पर ब्रेसलेट पहने शेयर की गई तस्वीर को लेकर ये अटकलें भी लगाई जा रहीं थी कि उनके हाथ में पहना हुआ वैसा ही नीले रंग का ब्रेसलेट प्रिंस हैरी के हाथों में भी नजर आया था.

आपको बता दें कि मेगन और प्रिंस हैरी की मुलाकात एक चैरिटी इवेंट में हुई तो और दोनों की मई महीने से एक दूसरे को डेट करने की खबरें चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement