प्रिंस हैरी के टीवी एक्ट्रेस मेगन मार्कल के साथ अफेयर के चर्चे राजनीतिक गलियाआरों से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. लंबे अरसे से इस अफेयर को लेकर अटकलें लगाई गईं. अब पहली बार प्रिंस की इस लव लेडी ने चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में मेगन ने अपने इस बयान से बहुत सी अटकलें साफ कर दी हैं. उन्होंने ने कहा कि वह दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने सुर्खियों में रही टीवी सीरीज Suits के सेक्स सीन्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज में अपने कई सेक्स सीन्स को लेकर चिंतित हैं. और उनकी मां की चेतावनी के कारण उन्होंने इस सीरीज में तंग कपड़े पहनने से भी परहेज किया.
यही नहीं मेगन की सौतेली बेहन समान्था ने भी मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता मेगन और प्रिंस हैरी के अफेयर के बारे में 5 साल से जानते थे. उन्होंने कहा, जब इस बात की चर्चा हुई तब मेरे पिता ने कहा, 'मुझे प्रिंस हैरी के बारे में पता है, मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता.'
इसके अलावा कई दिनों से मेगन अपने इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों से भी उनका प्रिंस हैरी के साथ प्यार परवान चढ़ने की ओर इशारा हो रहा है.
खबरों की मानें तो मेगन द्वारा सोशल मीडिया पर ब्रेसलेट पहने शेयर की गई तस्वीर को लेकर ये अटकलें भी लगाई जा रहीं थी कि उनके हाथ में पहना हुआ वैसा ही नीले रंग का ब्रेसलेट प्रिंस हैरी के हाथों में भी नजर आया था.
आपको बता दें कि मेगन और प्रिंस हैरी की मुलाकात एक चैरिटी इवेंट में हुई तो और दोनों की मई महीने से एक दूसरे को डेट करने की खबरें चर्चा में हैं.