बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री काजोल का मानना हे कि उनको और उनकी फिल्मों के बारे में जो कुछ भी हो हल्ला मचता है उसको वह कांप्लीमेंट के रूप में लेती हैं.
करण जौहर की फिल्म ‘वी आर फेमली’ के जरिये बड़े पर्दे पर फिर से आने जा रही काजोल ने कहा, ‘‘ मैं इसे पंसद करती हूं और बहुत खुश हूं. लोगों की आकांक्षाओं पर ध्यान देने के बजाय मेरा मानना है कि मैं जो ठीक समझती हूं उस पर निर्भर रहना चाहिये. मेरी एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है.’
फिल्म में तीन बच्चों की मां की भूमिका निभा रही काजोल (35) ने कहा, ‘मैं अपनी उम्र को ध्यान में रखती हूं और जो मैं आज हूं उसे करना चाहती हूं. मैं पर्दे पर 16 साल की लड़की की भूमिका नहीं निभाना चाहती हूं.’
उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद एक महिला की प्राथमिकतायें बदल जाती हैं और यह स्वाभाविक भी है. मैं इसे प्रगति के रूप में लेती हूं. यह आपके जीवन को खत्म नहीं करता . काम आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मैं सब कुछ संतुलित करना चाहती हूं.’
काजोल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी पति अभिनेता अजय देवगन की फिल्म वन्स अपान ए टाइम इन मुंबई देखी और पसंद की. उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में जो कुछ सफलता मिली उसका पूरा श्रेय मेरे पति को जाता है. मैं उनके करियर की कुछ अच्छी चीजों के लिये श्रेय लेना चाहूंगी.’ निर्देशक सिद्धार्थ माल्या की फिल्म वी आर फेमली तीन सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है.
काजोल ने कहा कि माई नेम इज खान के बाद वह कुछ समय के लिये ब्रेक लेना चाहती थी.