scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए प्रीतम ने लिखा 'चिकन सॉन्ग'

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए एकदम हटकर गाना तैयार किया है. उन्होंने चिकन सॉन्ग बनाया है. 

Advertisement
X
Salman Khan with Pritam
Salman Khan with Pritam

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए एकदम हटकर गाना तैयार किया है. उन्होंने चिकन सॉन्ग बनाया है. वे फिल्म के एक गाने में मुर्गे की आवाज को डालना चाहते थे और और इसके लिए वह परफेक्ट आवाज चाहते थे. प्रीतम बताते हैं, 'यह सिचुएशनल सांग है, जिसमें मुर्गे का जिक्र है और इसमें मुर्गे की आवाज की कई जगह दरकार भी थी.' 


प्रीतम ने काफी मेहनत के बाद यह पता लगाया कि चिकन की आवाज कौन सबसे परफेक्ट निकाल सकता है. उन्होंने इसके लिए अमेरिका के वेली गैल्ट गुस्ताफसन और स्वीन के नर्नहार्ड बेत्सचार्ट से मदद ली. वे बताते हैं, 'मैंने दोनों से बात की और वे इस गाने से जुड़ने के लिए तैयार हो गए. इन आवाजों को हमने स्काइप पर रिकॉर्ड किया और गाना वाकई बहुत बढ़िया बना है. धुन बहुत ही आसानी से बन गई लेकिन इसकी लिरिक्स बहुत अलग किस्म के हैं. इसे बच्चों समेत सभी वर्ग के ऑडियंस पसंद करेंगे.'  इसके लिरिक्स मयूर पुरी ने लिखे हैं.

चिकन सॉन्ग रिकॉर्ड हो चुका है और प्रीतम फिल्म के बाकी गानों पर काम कर रहे हैं. प्रीतम कहते है, 'कबीर (फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान) जब श्रीनगर की शूटिंग से लौटेंगे तब हम आगे की चीजें तय करेंगे.'

Advertisement
Advertisement