संगीतकार प्रीतम लगभग एक साल बाद पूरी तरह चार्ज होकर अपने संगीत के साथ फिर लौट आए हैं. छुट्टियों से लौटते ही प्रीतम ने दो फिल्में साइन की थी जिनमें करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ मुख्य है. इस सिलसिले में प्रीतम ने कहा, "मैं कबीर खान के साथ ‘फैंटम’ कर रहा था और तभी कबीर ने मुझे ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी लाकर दी. उन्होंने मुझे इसकी कहानी पढ़कर तुरंत उस पर काम शुरू करने को कहा. अब जब मैंने कहानी पढ़ ली है तो मुझे लगता है एक लंबे समय बाद सलमान के करियर में एक अच्छी कहानी आई है.’’
माना जा रहा है कि ‘बजरंगी भाईजान’ लव जिहाद से प्रेरित है. जब इस सिलसिले में संगीतकार प्रीतम से बात की गई तो उन्होंने कहा, "यह बात सरासर झूठ है कि ‘बजरंगी भाईजान’ लव जेहाद से प्रेरित है. यह एक आदमी और बच्चे की कहानी है. अगर एक बार आप खुद यह फिल्म देखेंगे तो आप खुद यह बात मान जाएंगे कि यह कहीं से कम्युनल नहीं है. यह ऐसी फिल्म है जो टिपिकल सलमान खान फिल्मों से बहुत अलग है, फिर भी इस किरदार को सिर्फ और सिर्फ सलमान ही निभा सकते थे. फिलहाल कबीर के साथ बैठकर हम गीतों पर काम कर रहे हैं. मुझे यकीन है जल्द ही हम सलमान के दर्शकों के अनुकूल मधुर गीतों की सौगात उन्हें पेश करेंगे. और हां यह भी तय है कि इस फिल्म में भी सलमान अवश्य गाएंगे. जिस तरह ‘किक’ में उन्होंने ‘जुम्मे की रात है’ से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया था उसी तरह का एक और गीत ‘बजरंगी भाईजान’ में मैंने उनके लिए बनाया है. यह गीत मशहूर संगीतकार आर.डी. बर्मन के गीतों से प्रेरित है. सच कहूं तो अब मुझे सब्र नहीं हो रहा. मैं चाहता हूं सलमान जल्द से जल्द माइक के सामने आकर इस गीत को गाए.’’
गौरतलब है कि सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ में काम कर रहे प्रीतम, रणबीर कपूर की दो फिल्में ‘जग्गा जासूस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी कर रहे हैं. तो क्या सलमान के साथ वह रणबीर को भी अपनी फिल्म में गवानेवाले हैं? इस सवाल के जवाब में प्रीतम कहते हैं, "रणबीर गायकी को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित नहीं हैं और न ही उन्होंने इसमें कभी दिलचस्पी दिखाई. रणबीर एक मेथड एक्टर हैं जो जानता है उसे क्या चाहिए. जिस दिन वह गाना चाहेंगे उस दिन वह जरूर गाएंगे लेकिन अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.’’