आइफा के लिए प्रीतम और हुमा कुरैशी मलेशिया गए थे, उस दौरान प्रीतम ने हुमा के साथ ऐसा प्रैंक खेला कि उनकी इच्छा सबके सामने आ गई.
हुआ यूं कि प्रीतम और हुमा कुआलालंपुर के थ्यां होउ मंदिर गए थे. कहा जाता है कि इस मंदिर में आस्था रखने वालों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. प्रीतम ने हुमा के साथ मस्ती करते हुए कहा कि अगर तुम अपनी मुराद पूरी करना चाहती हो तो तुम्हें चीख के, चिल्ला के अपनी विश कहनी पड़ेगी. हुमा ने प्रीतम पर भरोसा कर लिया और उन्होंने चिल्लाकर अपनी विश कहीः वह पक्षियों की तरह उड़ना चाहती हैं. चलिए मजाक ही सही, लेकिन इसी बहाने हुमा की इच्छा तो पता चली.