scorecardresearch
 

प्रीतम के मजाक ने हुमा के दिल की बात बाहर निकाली

आइफा के लिए प्रीतम और हुमा कुरैशी मलेशिया गए थे, उस दौरान प्रीतम ने हुमा के साथ ऐसा प्रैंक खेला कि उनकी इच्छा सबके सामने आ गई.

Advertisement
X
Huma Qureshi
Huma Qureshi

आइफा के लिए प्रीतम और हुमा कुरैशी मलेशिया गए थे, उस दौरान प्रीतम ने हुमा के साथ ऐसा प्रैंक खेला कि उनकी इच्छा सबके सामने आ गई.

Advertisement

हुआ यूं कि प्रीतम और हुमा कुआलालंपुर के थ्यां होउ मंदिर गए थे. कहा जाता है कि इस मंदिर में आस्था रखने वालों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. प्रीतम ने हुमा के साथ मस्ती करते हुए कहा कि अगर तुम अपनी मुराद पूरी करना चाहती हो तो तुम्हें चीख के, चिल्ला के अपनी विश कहनी पड़ेगी. हुमा ने प्रीतम पर भरोसा कर लिया और उन्होंने चिल्लाकर अपनी विश कहीः वह पक्षियों की तरह उड़ना चाहती हैं. चलिए मजाक ही सही, लेकिन इसी बहाने हुमा की इच्छा तो पता चली.

Advertisement
Advertisement