scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा और ऐश्वर्या राय की दोस्ती का ये एंगल नहीं देखा होगा आपने

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की एेश्वर्या राय और मिनी माथुर के साथ अपनी पुरानी तस्वीर

Advertisement
X
Prity zinta with aishwarya rai and mini mathur
Prity zinta with aishwarya rai and mini mathur

Advertisement

प्रीति जिंटा अक्सर अपनी Throwback Pictures से अपने फैंस को खुश करती रहती हैं. आज उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर सिर्फ प्रीति के ही नहीं, ऐश्वर्या राय के फैन भी खुश हो जाएंगे. इसके अलावा इस तस्वीर में उनके साथ मिनि माथुर भी नजर आ रही हैं.इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

 

‪Omg ! Look what I found among my old photos-all of us posing during a night out in the #worldtour #ThrowbackMonday #Ash #Minni #Avan🤷‍♀️‬ #strikeapose

A post shared by Preity Zinta (@realpz) on

 

कुछ दिन पहले उन्होंने 1999 की एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल था,क्योंकि उनकी पहचान उनके डिंपल कहीं नजर ही नहीं आ रहे थे. ये तस्वीर एक मैग्जीन फोटो शूट की थी.

 

Advertisement

करियर की बात करें, तो वह जल्द ही 'भैय्याजी सुपरहिट' नाम की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म  में उनके साथ सनी देओल और अमीषा पटेल भी अहम रोल में हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं नीरज पाठक. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.पर्सनल लाइफ की बात करें, तो प्रीति मिस्टर गुडइनफ के साथ अपनी मैरिड लाइफ को भी खूब एंज्वॉय करती नजर आ रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement