ऑस्ट्रेलिया के 'बिग ब्रदर' शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं प्रिया मलिक 'बिग बॉस 9' के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए जल्द एंट्री करेंगी.
प्रिया मलिक का कहना है कि इंटरनेशनल शो में उनका एक्सपीरियंस यहां उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें 'बिग बॉस 9' में आने में घबराहट हो रही है, मलिक ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी नहीं घबरा रही हूं. बल्कि मैं 'बिग ब्रदर' (आस्ट्रेलिया) में रह चुकी हूं जिसकी कंसेपट भी वैसा ही है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए फायदेमंद साबित होगा.'
एडिलेड में एक स्कूल टीचर प्रिया मूल रूप से देहरादून की हैं. वह 2014 में 'बिग ब्रदर' का हिस्सा थीं और 'बिग बॉस 9' में वह चौथी वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं.' प्रिया ने कहा कि बिग बॉस हाउस में कोई उनका पसंदीदा नहीं है और वह इसके ज्यादातर लोगों को नापसंद करती हैं.
अब यह देखना खास होगा कि रिलिटी शो की एक्सपीरियंस इस खिलाड़ी की बिग बॉस के सदस्यों के साथ कैसी पटती है.
इनपुट: IANS