scorecardresearch
 

प्रिया प्रकाश का नया लुक हुआ वायरल, सामने आई तस्वीरें

साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है जिस वजह से वो फिर से सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर

Advertisement

वेलेंटाइन डे के मौके पर एक वायरल वीडियो से चर्चा में आईं साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है जिस वजह से वो फिर से सुर्खियों में हैं. फोटो में वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं. पहली बार प्रिया का देसी अंदाज लोगों के सामने आया है.

🍃

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

प्रिया ने गोल्डन बॉर्डर के साथ हल्के सफेद रंग की साड़ी पहनी है. प्रिया का ये लुक लुभावना नजर आ रहा है.

Some things never change 🍂

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

माैसम के मिजाज के साथ ढलते हुए खूबसूरत नजारों के बीच अलग-अलग पोज में उन्होंने तस्वीरें डाली हैं. उनकी मनमोहक मुस्कान फोटो में जान फूंकने के लिए काफी है. प्रिया केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने अपनी तरफ से इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद करने का हरसंभव प्रयास किया है.

Advertisement

बता दें कि उरु अदार लव फिल्म के एक वायरल वीडियो सॉन्ग ने प्रिया को रात भर में ही सुपरस्टार बना दिया था. इसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था और सभी प्रिया की अदाओं के कायल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement