मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के एक वायरल वीडियो क्लिप से रातों-रात मशहूर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ ने इस साल जमकर होली खेली है. प्रिया ने ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट पर सबको होली की शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही इंटरनेट पर रोशन अब्दुल रहूफ के साथ होली खेलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया जो वायरल हो गया.
Celebrated Holi like never before 💚💛💜 pic.twitter.com/dabJtofiyA
— Priya Prakash Varrier (@PriyaPVarier) March 2, 2018
सोशल मीडिया पर प्रिया का होली वीडियो वायरह हो रहा है. इसमें प्रिया अपने साथी कलाकारों के साथ होली खेलते नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और मस्ती करते दिख रहे हैं. प्रकाश ने फेसबुक पर होली खेलते हुए एक फोटी भी पोस्ट की है.
Holi Celebration 😍 #HappyHoli pic.twitter.com/7Dq4kC9VHJ
— Priya Prakash Varrier (@PriyaPVarier) March 2, 2018
वेलेंटाइन डे पर प्रिया प्रकाश की फिल्म Oru Adaar Love के एक गाने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई की उसने पॉपुलेरटी के मामले में बड़ी- बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया. इस वीडियो में वो अपनी भौहें नचाती दिख रही है.
ऐसी आंख मारी कि लड़का हो गया बोल्ड, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!
इंटरनेट पर बड़े-बड़े आर्टिस्ट उनके फैन हो गए. ऋषि कपूर और अल्लू अर्जुन ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. बता दें कि Oru Adaar Love से प्रिया फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. गाना वायरल होने के बाद पॉपुलरटी का उन्हें फायदा मिल रहा है. उनके पास फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.
Google सर्च में टॉप पर पहुंची वायरल एक्ट्रेस, सनी लियोनी और दीपिका को दी मात
हाल ही में प्रिया ने एक इंटरव्यू में इन ऑफर्स का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि जब तक वो Oru Adaar Love की शूटिंग पूरी नहीं कर लेतीं किसी भी दूसरी फिल्म में काम करने के लिए हां नहीं कहेंगी. उनका पूरा ध्यान फिलहाल अपनी पहली फिल्म में काम करने को लेकर हैं इसके बाद की वो अन्य फिल्मों पर फैसला लेंगी.