scorecardresearch
 

को-स्टार संग प्रिया प्रकाश वारियर का लिपलॉक, Video वायरल

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म उरु अदार लव का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इसमें प्रिया रोशन अब्दुल रउफ के साथ लिपलॉक कर रही हैं.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वारियर-रोशन अब्दुल रउफ
प्रिया प्रकाश वारियर-रोशन अब्दुल रउफ

Advertisement

रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर खबरों में हैं. उनकी फिल्म "उरु अदार लव" वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) के दिन को रिलीज हो रही है. मूवी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें प्रिया प्रकाश अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रउफ के साथ लिपलॉक कर रही हैं. दोनों कॉलेज यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका इंटेस किसिंग सीन चर्चा में बना हुआ है.   

मालूम हो इसी फिल्म के एक विंक सीन की बदौलत प्रिया प्रकाश इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. पिछले साल भी वैलेंटाइन डे के मौके पर मूवी का एक सॉन्ग Manikya Malaraya Poovi रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन काबिलेतारीफ थे. विंक वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया को देश-विदेश में अटेंशन मिलने लगी. प्रिया के इस विंक स्टाइल पर कई मीम्स बने. कई सेलेब्स ने भी विंक स्टाइल पर रीक्रिएट किया.

Advertisement

It’s not a dream!Met my favourite @ranveersingh 🌸He’s dapper and the energy he has is unmatchable! @itsrohitshetty sir I’m a great fan of your work and would love to be a part of it someday🌸 Been very fond of you and the dedication you have for cinema since SOTY @varundvn 🌸I don’t think there’s anything that is to be said about our very own sheila,chikni chameli and everything she’s yet to be @katrinakaif 🌸Special thanks to @vickykaushal09 🌸URI is a must watch!

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

Oru adaar love is being released on February 14 in various languages with debut actors . We need all your prayers and blessings. നിങ്ങളുടെ പ്രാർത്ഥനയും പരിഗണനയും . എത്രത്തോളം നന്ദി പറയണമെന്നറിയില്ല . പുതുമുഖങ്ങളെ സിനിമാലോകത്തേക്ക് നിറഞ്ഞമനസ്സോടെ വരവേൽക്കുന്ന മലയാളികൾക്ക് ഞങ്ങൾ നൽകുന്ന നമ്മുടെ സിനിമ. അഡാർ ലവ് ഈ വരുന്ന ഫെബ്രുവരി പതിനാലിന് റിലീസ് ചെയ്യുകയാണ് ഈ സിനിമയിലെ ഞാനടങ്ങുന്ന എല്ലാ പുതുമുഖ നായിക നായകൻമാർക്കും നല്ല ഒരു ഭാവിക്കുവേണ്ടി എല്ലാവരും സിനിമ തിയേറ്ററിലെത്തി വിജയിപ്പിക്കൂ .💕

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

उरु अदार लव एक रोमांटिक ड्रामा है. जो कि हाई स्कूल रोमांस को दिखाती है. मलयाम फिल्म को तेलुगू और कन्नड में भी डब किया जाएगा. ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म है. को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ संग उनकी केमिस्ट्री पसंद की गई है.

Advertisement

Shot through the heart ❣ On 14 in cinemas near you!

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

उधर, प्रिया की दूसरी फिल्म श्रीदेवी बंगलो का टीजर पिछले दिनों रिलीज हुआ है. ये प्रिया का पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है. हालांकि इसको लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं. फिल्म की कहानी दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है. प्रिया और श्रीदेवी के कैरेक्टर में समानताएं देखने को मिली हैं. लेकिन मेकर्स ने इससे इंकार किया है. टीजर पर विवाद बना हुआ है. बोनी कपूर भी फिल्म के टाइटल के खिलाफ हैं. उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
Advertisement