प्रिया प्रकाश वारियर पहले ही अपने क्यूट एक्सप्रेशन्स से सबको अपना दीवाना बना चुकी हैं. अब उनके गाए हुए गाने भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मलयालम के एक सिंगिंग रियलटी शो में शिरकत की और एक मलयालम गीत गाया.
प्रिया ने जजों की एक ज्यूरी के सामने एक मलयालम गाना 'अझलिन्ते अज़ंगालिल' गाया. उन्होंने बड़ी खूबसूरती से गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. रियलटी शो में मौजूद जज भी उनकी शानदार आवाज के कायल हो गए. इस गाने के लिए प्रिया को दर्शकों से भी खूब सराहना मिली.
Advertisement
ना सिर्फ इवेंट्स बल्कि प्रिया प्रकाश के डबस्मैश वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब धूम मचाए हुए हैं. इसके अलावा उनके द्वारा गाया गया ए दिल है मुश्किल फिल्म का गाना चन्ना मेरिया भी खूब वायरल हो रहा है. एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स के साथ-साथ अब लोग प्रिया की आवाज के भी दीवाने हो रहे हैं. इसी के साथ अब धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है.
इससे पहले प्रिया प्रकाश का होली के मौके पर जारी हुआ उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहूफ के साथ भी एक वीडियो छाया रहा. इस वीडियो में वह रोशन और अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेलती और गाना गातीं नजर आईं थीं.
Google सर्च में टॉप पर पहुंची वायरल एक्ट्रेस, सनी लियोनी और दीपिका को दी मात
कैसे बनीं वायरल गर्ल?
प्रिया के वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला वेलेनटाइन डे से शुरू हुआ था. उस दौरान उनकी मलयालम फिल्म के गाने की एक क्लिप वायरल हो गई थी. ये क्लिप मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ से ली गई थी. इस गाने से वो रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने गूगल सर्च पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था.