scorecardresearch
 

जब वायरल हुआ प्र‍िया प्रकाश वारियर का Video, 24 घंटे में 10 लाख फाॅलोअर्स

Priya Prakash Varrier video viral आंख मारने वाले एक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातों रात स्टार बन गई थीं. अब उनकी ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वार‍ियर
प्रिया प्रकाश वार‍ियर

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनकी फिल्म (Oru Adaar Love) वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिसके एक वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. उनकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि 24 घंटे के अंदर ही उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 10 लाख हो गए, जबकि एक दिन पहले तक ये 2.49 लाख थे. इसके बाद प्रिया प्रकाश इतनी छा गईं कि उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

पिछले दिनों प्रिया प्रकाश वारियर और उनके को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ का फिर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों लिप लॉक सीन देते नजर आ रहे हैं.  6 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक शुरू होने से ठीक पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे तकरीबन 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के चलते प्रिया को ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement

क्या था वायरल वीडियो में ?

प्रिया प्रकाश और रोशन का वीडियो पिछले साल फरवरी में ही रिलीज हुआ था. उस समय Oru Adaar Love की शूटिंग चल रही थी. इसी के मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का वीडियो क्ल‍िप था. इस गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया था. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू ट्यूब पर काफी पसंद किया गया था. जल्द ही ये टॉप ट्रेड‍िंग में शामिल हो गया था. प्रिया प्रकाश और रोशन का आंख मारने का अंदाज काफी चर्चा में रहा.

बता दें कि गूगल पर साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में प्रिया प्रकाश वारियर का नाम नंबर वन पर था. सालभर उनके फोटो वीडियो वायरल होते रहे. प्रिया प्रकाश ने पिछले दिनों एक फोटो शूट कराया था, जिसमें वो आकर्षक नजर आई थीं. फैंस ने उनके पिक्स को खूब पसंद किया था. प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisement
Advertisement