scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल साथ नजर आएं 'ढिशूम' की स्क्रीनिंग में

लंबे अरसे बाद जॉन अब्राहम नजर आए पत्नी प्रिया रुंचल के साथ, मौका था जॉन की फिल्म 'ढिशूम' की स्क्रीनिंग का.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम  और  प्रिया रुंचल
जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल

Advertisement

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचल दूसरे स्टार वाइफ्स से एकदम अलग हैं. प्रिया एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और वो हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही हैं. लेकिन हाल ही में वह जॉन की फिल्म 'ढिशूम' की स्क्रीनिंग पर नजर आईं.

ब्लू डेनिम और ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप में प्रिया बहुत ही सिंपल और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं. जॉन भी खाकी पैंट्स और ब्लैक टी-शर्ट पहने कैजुअल अवतार में नजर आए. हालांकि काफी समय से दोनों के आपस में अनबन की खबरें भी सामने आ रहीं थी.

प्रिया ज्यादातर यूएस में ही रहती हैं और दोनों का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होना ही खराब होते रिश्ते की वजह बताई जा रही थी. लेकिन स्क्रीनिंग में साथ आकर दोनों ने इन बातों को अफवाह करार दे दिया. दोनों साथ में बेहद कूल नजर आए और दोनों एक दूसरे के साथ को एंजॉय करते भी दिखे. रोहित धवन के 'ढिशूम' में जॉन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हो गई है.

Advertisement


Live TV

Advertisement
Advertisement