प्रियदर्शन की नई फिल्म 'आक्रोश' प्रदर्शन के लिए तैयार है. अपनी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले प्रियदर्शन ने इस बार ऑनर किलिंग जैसे गंभीर विषय को चुना है. फिल्म की कहानी झूठी शान के नाम पर होने वाली हत्याओं पर है.
8 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टार कास्ट दिल्ली पहुंची. बिग स्क्रीन एंटरटेनर के बैनर तले बनी इस फिल्म में अजय देवगन, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना, परेश रावल और अमिता पाठक जैसे कलाकार हैं. फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक हैं.
संवाददाता सम्मेलन में प्रियदर्शन ने पत्रकारों को बताया कि मीडिया में आए दिन आने वाली ऑनर किलिंग से जुड़ी खबरों ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. प्रियदर्शन ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म के जरिए लोगों को ऑनर किलिंग के खिलाफ जागरुक करना चाहता हूं. फिल्म लोगों के सामने सवाल छोड़ती है. फिल्म देखने के बाद लोगों को फैसला लेना है कि वे ऑनर किलिंग के खिलाफ हैं या उसके साथ.
जब उनसे पूछा गया कि गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्में अक्सर चलती नहीं हैं ऐसे में इस फिल्म से उनकी क्या उम्मीदें हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'तीस साल के फिल्मी करियर के बाद अब उन्हें फिल्म की सफलता या असफलता से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.'
संवाददाता सम्मेलन में अजय देवगन भी मौजूद थे. फिल्म में अजय सीबीआई अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. अजय ने कहा कि ऑनर किलिंग एक गंभीर मुद्दा है और इसके खिलाफ आवाज उठनी ही चाहिए. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी को किसी भी कारण से मारने का कोई हक नहीं है. सभी को अपना जीवन साथी चुनने का पूरा अधिकार है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ऑनर किलिंग पर लगाम नहीं लगाई गई तो लोग बंदूक की नोंक पर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करने लगेंगे, जिसके परिणाम भी गंभीर होंगे.
वहीं, फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे अक्षय खन्ना ने प्रियदर्शन की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन कॉमेडी की तुलना में गंभीर फिल्में ज्यादा अच्छी बनाते हैं.
गौरतलब है कि 24 सितंबर को बाबरी विवाद में आने वाले इलाहाबाद कोर्ट के फैसले के मद्देनजर फिल्म 'आक्रोश' की रिलीज को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अजय और अक्षय ने सभी से कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के साथ-साथ शांति की भी अपील की है.