अगर आपने दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें मिस कर दीं हैं तो यहां जानिए फिल्म और टीवी की दुनिया में आज क्या-क्या हुआ.
किस के बाद प्रियांक ने बेनाफ्शा के लिए मुंडवाया सिर
बिग बॉस-11 में अब तक कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी ही देखने को मिली, लेकिन एक टास्क ऐसा भी दिया गया, जिसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के प्रति अपनी दोस्ती साबित करने का मौका मिला.
इन महिलाओं ने बॉबी देओल को फ्लाइट में रातभर सोने ना दिया!
बॉबी देओल अपनी फिल्म पोस्टर बॉयज से लंबे समय बाद फिर चर्चा में आए. अब वे सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 में भी दिखेंगे. बॉबी फिर परदे पर लौट आए हैं. लेकिन फिल्मों के अलावा वे इन महिलाओं के कारण भी चर्चा में हैं.
हॉस्पिटल बेड पर भी ईशा का जवाब नहीं, बीमारी में भी दिखीं कमाल
आए दिन अपनी बिकिनी फोटो शेयर करने वाली ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इनदिनों अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन हॉस्टिपटल बेड पर लेटे हुए भी इस हसीना को अपने फैन्स का दिल जीतना बखूबी आता है.
भारती सिंह का हुआ BRIDAL SHOWER, देखें PHOTOS
कॉमेडियन भारती सिंह की शादी मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर को है. हाल ही में दोनों ने प्री-वेडिंग शूट करवाया था. शूट में ही दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हुआ था. प्री-वेडिंग शूट के बाद रविवार को भारती का ब्राइडल शॉवर हुआ, जिसमें हर्फ और उनके करीबी लोग शामिल हुए.
Box office पर धमाल मचा रही Golmaal अगेन के नए रिकॉर्ड पता हैं आपको
दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म इस साल की 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म ने और भी ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.