प्रियंका चोपड़ा और परिणिति चोपड़ा, ये दोनों बहनें आपके लिए एक ही दिन एक ही टाइम पर दावत परोसने जा रही हैं. बड़ी बहन घूंसों की बरसात करती नजर आएंगी, तो छुटकी इश्क का टुकड़ा ले कर आएंगी.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' की रिलीज की तारीख बदल दी गई है. पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. अब यह 5 सितंबर को रिलीज की जाएगी. इसी दिन परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' रिलीज करने की तैयारी है.
पिछले साल भी हो चुका है ऐसा क्लैश
इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है. पिछले साल इसी तारीख को इन्हीं दो बहनों की फिल्मों में भिड़ंत हुई थी. प्रियंका चोपड़ा की
फिल्म 'जंजीर' और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' एक ही दिन 6 सितंबर को रिलीज हुई थी. नतीजा क्या निकला, यह जगजाहिर है.
संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'मैरी कॉम' की रिलीज डेट इस डर से आगे खिसकाई थी ताकि यह फिल्म दो फिल्मों के बीच पिस ना जाए. रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' और विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'हैदर' 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन अब लगता है कि भंसाली साहब बुरे फंसे हैं. टक्कर ना सिर्फ यशराज फिल्म्स से है, बल्कि पिछले साल की 'सिस्टर्स वॉर' के रिकॉर्ड से भी है.