scorecardresearch
 

प्रियंका के लिए पति निक जोनस की बर्थडे विश, बोले- तुम्हारी आंखों में जिंदगी भर देख सकता हूं

प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर सबसे खास विश उनके पति निक जोनस की ही रही. निक ने प्रियंका संग एक बेहद क्यूट और रोमांटिक फोटो शेयर की. प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें खूब बधाईयां दी थीं. स्टार्स जैसे करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, रोहित सराफ, हिना खान, कटरीना कैफ संग अन्य ने उनके लिए बर्थडे पोस्ट किया था.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बाकि हॉलीवुड के भी फेवरेट कपल हैं. इन दोनों का प्यार और एक दूसरे के लिए इज्जत और सराहना का भाव हर किसी के लिए कपल गोल्स है. ऐसे में जब दोनों एक-दूसरे के बारे बारे में बात करते हैं तो आपके दिल का पिघलना और आपके चेहरे पर मुस्कराहट आना पक्का है. शनिवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में निक जोनस ने उनके लिए खास मैसेज लिखा.

प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर सबसे खास विश उनके पति निक जोनस की ही रही. निक ने प्रियंका संग एक बेहद क्यूट और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं तुम्हारी आंखों में जिंदगीभर झांक सकता हूं. आई लव यू बेबी. तुम अभी तक की सबसे समझदार, फिक्रमंद और बेहतरीन इंसान हो जिससे मैं मिला हूं. मैं इस बात का बेहद शुक्रगुजार हूं कि हम एक दूसरे को मिले. हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल.

Advertisement

View this post on Instagram

I could stare into your eyes forever. I love you baby. You are the most thoughtful, caring and wonderful person I have ever met. I am so grateful we found one another. Happy birthday beautiful. 🎂

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें खूब बधाईयां दी थीं. स्टार्स कैसे करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, रोहित सराफ, हिना खान, कटरीना कैफ संग अन्य ने उनके लिए बर्थडे पोस्ट किया था. सभी ने उन्हें एक प्रेरणा बताया था और उनके लिए खुशियों की दुआ की थी.

नए ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

सोना मोहपात्रा ने कैलाश खेर के कॉन्सर्ट आयोजकों को सुनाई खरी खोटी, कहा- अन्याय है

अमेजन संग काम करने वाले हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अमेजन के साथ मल्टी मिलियन डॉलर डील साइन की है. वे अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल के जरिए अमेजन संग अलग कंटेंट तैयार करेंगी. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा ने साल 2019 में वापसी की थी. उन्होंने डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ थे. फिल्म में प्रियंका के काम को काफी सराहा गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement