scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, फैंस को देंगी सरप्राइज

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि इस इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर वे अब अपने करियर के 20 सबसे बड़े पल या कह लीजिए उन लम्हों को याद करने जा रही हैं जिनका उनकी जिंदगी पर काफी गहरा असर रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का एक बेहतरीन सफर तय किया है. देसी गर्ल से लेकर एक ग्लोबल आइकन तक की उनकी जर्नी बेमिसाल रही है. ऐसे में अब प्रियंका भी अपने इस सफर को कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि इस इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर वे अब अपने करियर के 20 सबसे बड़े पल या कह लीजिए उन लम्हों को याद करने जा रही हैं जिनका उनकी जिंदगी पर काफी गहरा असर रहा है. वे पूरे साल इस प्रक्रिया को जारी रखने जा रही है. इस वीडियो के साथ प्रियंका ने लोगों को खास संदेश भी दिया है.

Advertisement

अपने 20 साल ऐसे सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा पोस्ट के साथ लिखती हैं- ये जश्न का समय है. 2020 में मेरे इस इंडस्ट्री में 20 होने जा रहे हैं. ऐसा कैसे हुआ पता नहीं. आप सभी का साथ मेरे साथ हमेशा रहा है. आइए मेरे साथ जुड़िए, मैं आपको अपना ये सफर दिखाना चाहती हूं. प्रियंका चोपड़ा के इस ऐलान से फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीसी को बधाइयां तो दी ही जा रही हैं, इसके अलावा ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है कि आखिर प्रियंका अपने कौन से लम्हों को सभी के साथ शेयर करने जा रही हैं.

View this post on Instagram

It’s time for a celebration… 2020 marks my 20 years in the entertainment industry! What?! How did that even happen? 🙈 You all have been by my side throughout this journey and your loyalty and support means the world to me! Join me as I take this trip down memory lane and celebrate #20in2020. ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

नेपोटिज्म पर अनुराग कश्यप-रणवीर शौरी में ट्विटर वॉर, 'कौन चापलूस' पर छिड़ी बहस

स्वरा भास्कर ने मांगी सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से माफी, बताई ये वजह

Advertisement
याद दिला दें कि इससे पहले भी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था. उनके 20 साल पूरे होने पर एक ऐसी वीडियो तैयारी की गई थी, जहां उनके मिस वर्ल्ड से लेकर हॉलीवुड तक की जर्नी को खूबसूरती से दिखाया गया था. वो वीडियो सभी को पसंद आया था और लंबे समय तक ट्रेंड करता दिखा. वैसे फिल्मों के अलावा प्रियंका की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रहती है. उनकी निक संग जोड़ी सभी की फेवरेट है. प्रियंका भी उनके साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें देख दोनों की केमिस्ट्री को साफ समझा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement