scorecardresearch
 

कड़क और नरम दोनों है आभा माथुरः प्रियंका चोपड़ा

प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगा जल' में प्रियंका चोपड़ा कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. इस तरह का किरदार निभाते समय उनके लिए सख्त मिजाजी और किसी आम महिला जैसे नरम  व्यवहार में संतुलन बिठाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगा जल' में प्रियंका चोपड़ा कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. इस तरह का किरदार निभाते समय उनके लिए सख्त मिजाजी और किसी आम महिला जैसे नरम  व्यवहार में संतुलन बिठाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

जब प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि उन्हें आभा माथुर के किरदार को निभाने में सबसे बड़ी क्या चुनौती आई तो उनका जवाब था, 'जब आप एक सख्त मिजाज किरदार निभा रहे होते हैं और जब आप यूनिफॉर्म में आते हैं तो एक आम मह‍िला जैसा व्यवहार बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है और यह बात मेरे लिए बेहद जरूरी थी. प्रकाशजी और मैंने इस बारे में बात की कि एक औरत होने के नाते मेरा औरतों की तरह पेश आना काफी मायने रखता है लेकिन उसके साथ आभा माथुर एक पुलिस अधिकारी भी हैं. इसलिए यह कैरेक्टर बहुत हटकर है. फिल्म में आभा माथुर एक्शन करने के दौरान भी पूरी तरह से फेमनि‍न रहती हैं.' प्रि‍यंका चोपड़ा और प्रकाश राज स्टारर फिल्म 'जय गंगाजल' 4 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement