अपकमिंग फिल्म 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के लिए तैयार एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने कहा कि वह प्रियंका की बड़ी प्रशंसक हैं. प्रियंका ने शुक्रवार को फिल्म के सेट पर दिशा का स्वागत किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "दिशा पाटनी का 'भारत' में स्वागत है. बहुत खुशी हो रही है. बरेली का प्रतिनिधित्व हो रहा है."
मालूम हो कि दिशा और प्रियंका दोनों ही बरेली से हैं. दिशा ने प्रियंका के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- "बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आपकी बड़ी प्रशंसक हूं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं." अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' में सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल में होंगे. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी.
Welcome @DishPatani to @Bharat_TheFilm This is lovely! #bareilly is representing!! 💕 @aliabbaszafar @BeingSalmanKhan @atulreellife #alvira pic.twitter.com/Era5ccAqJW
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 17, 2018
बता दें कि यह फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक होगी. यह अतुल अग्निहोत्री के रियल लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा बनाई जा रही है. प्रियंका पिछले काफी वक्त से कोई भारतीय फिल्म नहीं कर रही हैं. इस फिल्म से वह लंबे वक्त बात बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.