प्रियंका चोपड़ा अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस को अपनी मां से मिलाने अमेरिका से मुंबई लाई थीं. इस दौरान वे मीडिया में छाई रहीं. उन्होंने न केवल गोवा में पार्टी की, बल्कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई में भी शामिल हुए.
मुंबई के बाद प्रियंका और निक अमेरिका वापस न जाते हुए ब्राजील गए हैं. दरअसल, ब्राजील के गोइआन्यो शहर में 30 जून और 1 जुलाई को निक जोनस का म्यूजिक कंसर्ट है. इसमें प्रियंका निक का साथ देंगी.
एक महीने में प्रियंका-निक की सगाई! बॉलीवुड में होगी एक और बड़ी शादी
बता दें कि प्रियंका निक से 10 साल बड़ी हैं. फिल्म फेयर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस साल वो निक जोनस के साथ सगाई कर सकती हैं. सगाई जुलाई या अगस्त महीने में हो सकती है.
Priyanka and Nick in Brazil @priyankachopra @nickjonas pic.twitter.com/xo5wzj5AvB
— PRIYANKA DAILY (@PriyankaDailyFC) June 29, 2018
एक एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका का करियर काफी सुरक्षित है. वो मनोरंजन जगत के लिए मशहूर और भरोसेमंद चेहरा हैं. फिलहाल सलमान खान के साथ "भारत" उनके हाथ बड़ा प्रोजेक्ट है. उन्होंने पिछली कुछ फिल्मों में नायक की जगह मुख्य भूमिका में नजर आईं. अब प्रियंका शादी के बारे में प्लानिंग कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका, निक के साथ अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहती हैं.
निक की Ex गर्लफ्रेंड दुखी, कहा- स्टारडम वाली हैं प्रियंका, नहीं कर सकती मुकाबला
इससे पहले जून की शुरुआत में निक के कजिन की शादी में प्रियंका भी पहुंची थीं. दोनों काफी नजदीक दिखे. इसे निक की फैमिली में प्रियंका का "इंट्रोडक्शन टूर" के रूप में देखा गया. निक के भाई ने प्रियंका की तारीफ़ भी की. हाल ही में प्रियंका ने निक के पिता को इन्स्टा पर फॉलो करना भी शुरू किया है.