आखिरकार बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस वीकेंड व्हाइट हाउस करसपोंडेंट डिनर में शिरकत की. प्रियंका ने ट्विटर पर इस बात की खुशी जाहिर की.
Lovely to meet the very funny and charming @barackobama and the beautiful @flotus . Thank you… https://t.co/64hQ2Q5OfM
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 1, 2016
बॉलीवुड की खूबसूरत बाला ने ट्विटर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ किए गए डिनर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे मजाकिया और चार्मिगं बराक ओबामा से मिलकर अच्छा लगा. इतना ही नहीं प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर ओबामा और मिशेल के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की जिसमें प्रियंका ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
बता दें कि कुछ दिन पहले से ही इस बात को लेकर अटकलें थी कि प्रियंका इस डिनर में शामिल होंगी या नहीं. लेकिन बाद में प्रियंका ने खुद ही ट्विटर पर अपने एक फैन को जवाब देते हुए कहा, 'हां मैं हिस्सा लूंगी.'
इस डिनर में विल स्मिथ, जाडा पिनकेट स्मिथ, केरी वाशिंगटन, शोंडा राइम्स, किम करदाशियां की मॉडल बहन केंडल जेनर समेत हॉलीवुड की कई और नामचीन हस्तियां हिस्सा भी शामिल हुईं.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रियंका को डिनर का न्योता भेजा था. ओबामा हर साल व्हाइट हाउस में डिनर का एक खास प्रोग्राम रखते हैं. बराक ओबामा और वॉशिंगटन में पहली महिला मिशेल ओबामा इस डिनर मेजबान होंगे.