प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू व क्रिश्यिन रीति रिवाजों से शादी कर ली थी. कुछ ही दिनों पहले दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें तमाम दिग्गज सेलेब्रिटीज ने शिरकत की. प्रियंका-निक की शादी के बाद से ही फैन्स उनके हनीमून व होने वाले बच्चों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए चले जा रहे हैं.
फैन्स में इन खबरों को लेकर एक्साइटमेंट है और वे इसे सोशल मीडिया पर व्यक्त भी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि ये एक्साइटमेंट सिर्फ फैन्स ही नहीं सेलेब्स में भी है. हाल ही में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर पर ट्वीट करके ये बात जाहिर भी कर दी. दरअसल प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह और निक जोनस साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 21, 2018इस तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए नरगिस फाखरी ने लिखा, "तुम दोनों के बच्चे बहुत खूबसूरत होंगे." नरगिस ने यह मैसेज लिखने के बाद दिल वाले इमोजी भी बनाए. जाहिर तौर पर प्रियंका के फैन्स में सिर्फ आम लोग ही नहीं हैं. जहां तक बात है प्रियंका के होने वाले पहले बच्चे की तो बता दें कि प्रियंका ने अभी इस तरह की किसी भी प्लानिंग से साफ इनकार किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने बताया कि वह फिलहाल शादी के बाद वाला अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय करना चाहती हैं. बच्चों के बारे में वह शादी के कुछ वक्त बाद ही सोचेंगी. प्रियंका ने कहा कि जाहिर तौर पर हम बच्चे चाहते हैं लेकिन जब सही समय आएगा हम तभी इस बारे में कदम आगे बढ़ाएंगे. बता दें कि प्रियंका ने जय गंगाजल के बाद से कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है.And the party don't stop... ♥️🎉😝 pic.twitter.com/8mgZbl85Ui
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 20, 2018
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 12, 2018