प्रियंका चापेड़ा और निक जोनस के लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस कपल को वीडियो में सिंगापुर के एक नाइट क्लब में रोमांस करते हुए देखा गया है.
लंदन में प्रियंका-निक ने गुपचुप की सगाई! अब है शादी की चर्चा
प्रियंका और निक इनदिनों सिंगापुर में हैं और वहीं के एक नाइट क्लब में दोनों को पार्टी के दौरान करीब आते देखा गया है. सिंगापुर के एक नाइट क्लब में पहुंचे प्रियंका और निक पार्टी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
नाइट क्लब में पार्टी में मौजूद एक शख्स ने प्रियंका संग निक की चिट चैट के पलों को कैमरे में कैद कर लिया और ये वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
प्रियंका के फैन क्लब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो की जानकारी में लिखा गया है कि ये वीडियो सिंगापुर के लावो नाइट क्लब का है.Priyanka Chopra and Nick Jonas Jonas spotted at Lavo last night in Singapore! 😉 pic.twitter.com/PXnFRcl8Kt
— Priyanka Malaysia FC (@Priyanka0nline) August 5, 2018
निक संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं प्रियंका- एक दूसरे को समझ रहे हैं
निक संग प्रियंका के बढ़ रहे रोमांस के चर्चों के बाद अब इस कपल की शादी के एलान का इंतजार हो रहा है. पिछले दिनों प्रियंका द्वारा सलमान की फिल्म भारत को छोड़ने के पीछे भी उनका रिलेशनशिप बताया गया था. कई महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब इन दोनों की सगाई की खबरें आई थीं. पिछले कुछ दिनों से प्रियंका और निक की शादी की अटकलें भी लगाई गई.
प्रियंका से नाराज हुईं कंगना, निक संग सगाई है वजह
जब ये खबरें आ रही थी कि निक और प्रियंका ने जुलाई में प्रियंका के बर्थडे पर सगाई कर ली है तो इस खबर से कंगना रनौत खुश नहीं थीं. एक फैशन इवेंट के दौरान जब कंगना से प्रियंका और निक की सगाई पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा- 'अच्छा ? वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने मुझे नहीं बताया तो फिर मैं खफा हूं.' दरअसल, कंगना के इस इंडस्ट्री में दोस्त नहीं हैं, लेकिन वो प्रियंका को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं. दोनों ने 'फैशन' फिल्म में साथ किया है. फिल्म के दौरान दोनों के कैटफाइट के चर्चे होते थे. कंगना ने उस समय कहा था- 'प्रियंका मेरी दोस्त हैं और वो मुझे किसी भी पत्रकार से ज्यादा अच्छे से जानती हैं.'