scorecardresearch
 

Priyanka Chopra ने Nick Jonas को बताया पृथ्वी का सबसे स्टाइलिश इंसान, उड़ा मजाक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद अब फैन्स दोनों के हनीमून और बच्चों को लेकर बातें करने लगे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी इसी तरह का एक ट्वीट किया था.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी, रिसेप्शन के बाद अभी तक सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रियंका, निक के साथ अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं, उनकी कई तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनमें वह निक को किस करती नजर आती हैं. ऐसी ही अपनी एक और तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

तस्वीर के कैप्शन प्रियंका ने लिखा, "दुनिया के सबसे स्टाइलिश आदमी को किस करके सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं." एक्ट्रेस ने निक के लिए लिखा, "स्टाइल के देवता की कृपा तुम पर हमेशा बनी रहे मेरे प्यारे." अब उनकी इस तस्वीर के कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है.

तस्वीर के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, "मोस्ट स्टाइलिश मैन तो रजनीकांत हैं."

View this post on Instagram

I look with wonder at all that lies ahead.. and I’m filled with joy..

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

कहां हुई शादी और कैसा रहा रिसेप्शन?

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. दोनों ने पहला रिसेप्शन नई दिल्ली में दिया था और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में दिया. अब तक दोनों के हनीमून पर जाने की कोई खबर नहीं है हालांकि कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं जिनके आधार पर दोनों के हनीमून पर जाने की बात कही गई थी.

View this post on Instagram

😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका-निक के बच्चों लेकर एक्साइटेड फैन्स

इस बीच फैन्स में प्रिंयका-निक के बच्चों की खबरों को लेकर एक्साइटमेंट है और वे इसे सोशल मीडिया पर व्यक्त भी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि ये एक्साइटमेंट सिर्फ फैन्स ही नहीं सेलेब्स में भी है. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर पर ट्वीट करके ये बात जाहिर भी कर दी.

दरअसल, प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह और निक जोनस साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Honoured to be kissing the most stylish man on the planet.. may the style Gods always shine down upon u my love 🤣😜😂 #gqmoststylishman @nickjonas

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement