scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कॉकटेल पार्टी, सनम बैंड करेगा परफॉर्म

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक निकयंका की कॉकटेल पार्टी के लिए बैंड का इंतजाम भी कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (इंस्टाग्राम)

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों सितारे जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने की तैयारी में हैं. 30 नवंबर को प्रियंका का संगीत समारोह है. महल को लाइट्स से सजाया गया है. मेहमानों के भी आने का सिलसिला जारी है. खबरों के मुताबिक, 'निकयंका' की कॉकटेल पार्टी के लिए बैंड का इंतजाम भी कर दिया गया है.

रिपोर्ट की मानें तो कॉकटेल पार्टी में सनम बैंड परफॉर्म करते हुए नजर आ सकता है. सनम बैंड काफी मशहूर बैंड है. साथ ही इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. पार्टी को और मनोरंजक बनाने के लिए इस बैंड को चुना गया है. जोधपुर के उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दीपिका-रणवीर की शादी की ही तरह इस शादी में भी मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल बैन कर दिया गया है.

Advertisement

2 दिसंबर को उम्मेद भवन में दोनों सात फेरे लेंगे. यह शादी पारंपरिक हिंदू और क्रिश्चयन रीति रिवाजों से होगी. एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया- "दो पूरी तरह अलग संस्कृतियां, धर्म और उनकी खूबसूरती. हमारे लिए उनके दिलों में बहुत सा प्यार और अपनापन है. निक की मां को लगता है कि वह पिछले जन्म में भारतीय थीं.

खबरों के मुताबिक, निक जोनस शादी में रॉयल लुक में नजर आएंगे. वे तलवार और पगड़ी पहनेंगे और अपनी दुल्हन प्रियंका को लेने घोड़े पर आएंगे. इंटरनेशनल मैगजीन से बातचीत के दौरान प्रियंका, निक से पूछती हैं कि क्या तुम घोड़े पर सवार होने में सहज हो? इस पर निक ने कहा- मैं हूं, मैं इंतजार नहीं कर सकता.

निकयंका की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे. 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. इसके बाद दो रिसेप्शन भी होंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में है जबकि दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में है. दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम मोदी के शामिल होने की भी खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement