Priyanka Chopra and Nick Jonas reception प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. ये पिछले साल शादी 2 से 5 दिसंबर के बीच जोधपुर में हुई थी. शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. लेकिन शादी के बाद प्रियंका के रिसेप्शन ने सुर्खियां बटोरीं. महीने भर बाद भी प्रियंका की शादी का जश्न अभी थम नहीं है. हाल ही में प्रियंका के सास-ससुर केविन जोनस और डेनिस जोनस ने रिसेप्शन का आयोजन किया.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों जोनस फैमिली के साथ अमेरिका में हैं. वहीं निक के पैरेंट्स ने अपनी बहू पीसी और निक के वेलकम में पार्टी रखी. पार्टी में जोनस परिवार के साथ प्रियंका के परिवार के सदस्य, उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई साथ में नजर आए. खास पार्टी की एक तस्वीर पीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, फेम जैम धन्यवाद. रिसेप्शन के लिए शुक्रिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Jump jump jump jump.. @madhumalati @mamadjonas @sophiet 🙌🏽 #2019
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही में पीसी की एक हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म रिलीज को तैयार है. इसके बाद प्रियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पीसी के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगी.