scorecardresearch
 

प्र‍ियंका चोपड़ा को सास-ससुर ने द‍िया स्पेशल र‍िसेप्शन, सामने आई तस्वीर

Priyanka Chopra and Nick Jonas reception प्र‍ियंका चोपड़ा और न‍िक जोनस की शादी साल 2018 की सबसे चर्च‍ित शाद‍ियों में से एक है. 

Advertisement
X
जोनस परिवार संग प्र‍ियंका चोपड़ा  PHOTO: इंस्टाग्राम
जोनस परिवार संग प्र‍ियंका चोपड़ा PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Priyanka Chopra and Nick Jonas  reception प्र‍ियंका चोपड़ा और अमेर‍िकन स‍िंगर न‍िक जोनस की शादी साल 2018 की सबसे चर्च‍ित शाद‍ियों में से एक है. ये पिछले साल शादी 2 से 5 द‍िसंबर के बीच जोधपुर में हुई थी. शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. लेकिन शादी के बाद प्र‍ियंका के र‍िसेप्शन ने सुर्ख‍ियां बटोरीं. महीने भर बाद भी प्र‍ियंका की शादी का जश्न अभी थम नहीं है. हाल ही में प्र‍ियंका के सास-ससुर केविन जोनस और डेन‍िस जोनस ने र‍िसेप्शन का आयोजन किया.

प्र‍ियंका चोपड़ा इन द‍िनों जोनस फैमिली के साथ अमेर‍िका में हैं. वहीं न‍िक के पैरेंट्स ने अपनी बहू पीसी और न‍िक के वेलकम में पार्टी रखी. पार्टी में जोनस पर‍िवार के साथ प्र‍ियंका के पर‍िवार के सदस्य, उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई साथ में नजर आए. खास पार्टी की एक तस्वीर पीसी ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. प्र‍ियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ल‍िखा, फेम जैम धन्यवाद. र‍िसेप्शन के लिए शुक्र‍िया.

Advertisement

View this post on Instagram

Fam jam. Thank you @nelliessouthernkitchen @mamadjonas @papakjonas for a wonderful reception! We love you! This was amazing ❤️💋😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

And then.. there was only him... 😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Jump jump jump jump.. @madhumalati @mamadjonas @sophiet 🙌🏽 #2019

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्र‍ियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही में पीसी की एक हॉलीवुड रोमांट‍िक फिल्म र‍िलीज को तैयार है. इसके बाद प्र‍ियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक र‍िलीज होने वाली है. इस फिल्म में पीसी के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement