प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक छाए हुए हैं. ये दोनों एक दूसरे के साथ एन्जॉय करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. प्रियंका और निक के रोमांस के साथ इनके एक दूजे संग एन्जॉयमेंट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
अब प्रियंका चोपड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में प्रियंका जोनस ब्रदर्स के Sucker सॉन्ग को गाती हुई दिखाई दे रही हैं. गाते हुए वो डांस भी कर रही हैं. वीडियो में निक जोनस भी गाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपने कुछ करीबी फ्रेंड्स और पति निक जोनस संग डिनर करने पहुंची थीं. डिनर के बाद प्रियंका ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से ताल से ताल मिलाकर जोनस ब्रदर्स का गाना गाया.
View this post on Instagram
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को एक साथ इस तरह एन्जॉय करते हुए देखा गया हो. इससे पहले टस्कनी में प्रियंका और निक का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में निक और प्रियंका, इटली के टस्कनी में ढलते सूरज के सामने डांस कर रहे थे. ये वीडियो बेहद खूबसूरत था. प्रियंका और निक दोनों ही नजारे को एन्जॉय करते दिख रहे थे. इन दोनों के साथ में ये पल रोमांटिक थे.
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कभी भी एक दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से शर्माते नहीं हैं. इन दोनों को अक्सर साथ में घूमते या लंच और डिनर पर जाते देखा जाता है. हाल ही में प्रियंका ने अपने नए इंटरव्यू में निक जोनस से शादी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक पति होने और बॉयफ्रेंड होने में बड़ा फर्क होता है. आप एक इंसान को अपना परिवार चुनते हो और उसके साथ सुरक्षित महसूस करते हो. प्रियंका ने ये भी बताया था कि वो और निक एक दूसरे के बारे में रोज कुछ ना कुछ सीख रहे हैं.
निक और प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका, बॉलीवुड में डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं. वहीं निक जोनस अपनी फिल्म जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल और मिडवे की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वे जल्द ही अपने भाइयों के साथ म्यूजिकल टूर पर भी जाने वाले हैं.