scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने गाया जोनस ब्रदर्स का Sucker सॉन्ग, निक जोनस ने यूं दिया साथ

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रोमांस के साथ इनके एक दूजे संग एन्जॉयमेंट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.अब प्रियंका चोपड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक छाए हुए हैं. ये दोनों एक दूसरे के साथ एन्जॉय करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. प्रियंका और निक के रोमांस के साथ इनके एक दूजे संग एन्जॉयमेंट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

अब प्रियंका चोपड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में प्रियंका जोनस ब्रदर्स के Sucker सॉन्ग को गाती हुई दिखाई दे रही हैं. गाते हुए वो डांस भी कर रही हैं. वीडियो में निक जोनस भी गाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपने कुछ करीबी फ्रेंड्स और पति निक जोनस संग डिनर करने पहुंची थीं. डिनर के बाद प्रियंका ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से ताल से ताल मिलाकर जोनस ब्रदर्स का गाना गाया.

Advertisement

View this post on Instagram

A couple that does karaoke together stays together. ❤🎤 #Priyankachopra #Nickjonas #Nickyanka #mrandmrsjonas

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को एक साथ इस तरह एन्जॉय करते हुए देखा गया हो. इससे पहले टस्कनी में प्रियंका और निक का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में निक और प्रियंका, इटली के टस्कनी में ढलते सूरज के सामने डांस कर रहे थे. ये वीडियो बेहद खूबसूरत था. प्रियंका और निक दोनों ही नजारे को एन्जॉय करते दिख रहे थे. इन दोनों के साथ में ये पल रोमांटिक थे.

View this post on Instagram

🇮🇹 + ❤️

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कभी भी एक दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से शर्माते नहीं हैं. इन दोनों को अक्सर साथ में घूमते या लंच और डिनर पर जाते देखा जाता है. हाल ही में प्रियंका ने अपने नए इंटरव्यू में निक जोनस से शादी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक पति होने और बॉयफ्रेंड होने में बड़ा फर्क होता है. आप एक इंसान को अपना परिवार चुनते हो और उसके साथ सुरक्षित महसूस करते हो. प्रियंका ने ये भी बताया था कि वो और निक एक दूसरे के बारे में रोज कुछ ना कुछ सीख रहे हैं.

Advertisement

निक और प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका, बॉलीवुड में डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं. वहीं निक जोनस अपनी फिल्म जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल और मिडवे की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वे जल्द ही अपने भाइयों के साथ म्यूजिकल टूर पर भी जाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement