scorecardresearch
 

प्रियंका-निक के बाद ये जोड़ा करेगा जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी अभी हुई भी नहीं है कि इससे पहले ही जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस एक अन्य शादी के लिए बुक हो गया है.

Advertisement
X
श्रुति खरबंदा और रोहित नेवल
श्रुति खरबंदा और रोहित नेवल

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी की तारीख नजदीक है. दोनों राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस में शादी करेंगे. प्रियंका की शादी को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं है लेकिन खबर है कि वे 2 दिसंबर को निक जोनस संग 7 फेरे ले सकती हैं. यह एक भव्य शादी होगी जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शरीक हो सकते हैं.

बात करें यदि प्रियंका-निक द्वारा शादी के लिए चुने गए वेडिंग प्लेस की तो यह बेहद खास है. इस जगह को फाइनल करने से पहले दोनों ही जोधपुर में घूमते देखे गए थे. प्रियंका-निक की शादी के बाद अब यह जगह एक अन्य शादी के लिए भी अभी से फाइनल हो चुकी है. जी हां, कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति खरबंदा इसी जगह पर अपने बॉयफ्रेंड संग 7 फेरे लेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Not only do you make me smile more than I used to, you’ve managed to make it bigger & brighter too. @rohitnavale Now & Forever ❤️ #unreal #shrurostory #justengaged #fiancé #newbeginnings #love #myperson #pune #couldntbehappier

A post shared by Shruti Kharbanda (@shrutikharbanda) on

श्रुति अपने बॉयफ्रेंड रोहित नेवल संग पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और 17 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. श्रुति के बॉयफ्रेंड के बारे में बता दें कि रोहित जो जीता वही सिकंदर, लगान, जोधा अकबर जैसी तमाम फिल्मों में सहयोगी भूमिकाएं निभा चुके हैं. श्रुति और रोहित ने इसी साल अगस्त में सगाई कर ली थी. दोनों की शादी का समारोह कुल 2 दिन का इवेंट होगा.

Advertisement
Advertisement