scorecardresearch
 

Priyanka Chopra-Nick Jonas Reception: लॉस एंजेलिस में बड़े रिसेप्शन की तैयारी

Priyanka Nick reception मुंबई में शानदार रिसेप्शन के बाद अब Priyanka Chopra और Nick Jonas लॉस एंजेलिस में दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी देने की तैयारी में हैं. कपल ने 20 दिसंबर, 2018 को मुंबई में करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी.

Advertisement
X
Priyanka Chopra Nick Jonas (इंस्टाग्राम)
Priyanka Chopra Nick Jonas (इंस्टाग्राम)

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 19 दिसंबर 2018 को मुंबई में करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. इस मौके पर फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. यहां तक की प्रियंका के एक्स ब्वायफ्रेंड भी इस खुशी के मौके पर शरीक हुए. मुंबई में शानदार रिसेप्शन के बाद अब ये न्यूली वेड कपल दोस्तों के लिए लॉस एंजेलिस में रिसेप्शन पार्टी देने की तैयारी में है. इसमें हॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो प्रियंका की टीम अभी जगह तलाश कर रही है और कुछ समय में ही रिसेप्शन का वेन्यू तय कर दिया जाएगा. ये एक ब्लैट टाई इवेंट होगा. इसमें प्रियंका के करीबी दोस्तों के शामिल होने की संभावना है. कैरी वाशिंगटन, ड्वैन जॉनसन, मेघान मार्कल भी महमानों की लिस्ट में शामिल हैं. खबरों के मुताबित प्रियंका चोपड़ा स्वीटजरलैंड में हनीमून के बाद अपनी अगली फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इसके बाद जनवरी 2019 के अंत में लॉस एंजेलिस में पार्टी रखेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

And the party don’t stop.. ❤️🎉😝

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

जोधपुर के उम्मेद भवन में कपल, दिसंबर की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे. ये एक शानदार रॉयल वेडिंग थी. इसके बाद 4 दिसंबर, 2018 को कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी. पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. यहां फिल्म और खेल जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं.

View this post on Instagram

Staying golden @voguemagazine

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

पार्टी में दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट, काजोल, रेखा, हेमा मालिनी पहुंची. खेल जगत से साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा नजर आईं. इसके अलावा महमानों की लिस्ट में चौंकाने वाले नाम भी रहे. सलमान खान पार्टी में आए. प्रियंका ने अपने एक्स ब्वाएफ्रेंड को भी पार्टी में बुलाया. हरमन बावेजा को पार्टी में देखा गया. शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ इश खुशी में शामिल हुए.

View this post on Instagram

😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement