प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का समारोह गुरुवार को शुरू हो जाएगा. दोनों जोधपुर में उम्मेद भवन में शादी कर रहे हैं. इस दौरान यह कपल गुरुवार सुबह अपनी 15 लोगों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचेगा.
स्पॉटबॉय के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने परिवार के साथ एक चार्टेड प्लेन से रवाना होंगे. इस दौरान उनका निजी स्टाफ उनके साथ होगा. प्रियंका ने उदयपुर से जोधपुर तक की आवाजाही के लिए एक चार्टर्ड प्लेन बुक किया है.
शादी से पहले प्रियंका के घर गणपति पूजा, परिवार संग पहुंचे निक
शादी की रस्मों से पहले गणपति पूजा का आयोजन प्रियंका के वर्सोवा, मुंबई में बने घर पर किया गया. इस खास पूजा के लिए प्रियंका और निक के परिवार के सदस्य पहुंचे थे. सामने आई तस्वीरों में पूजा में शामिल होने के लिए निक जोनस, जो जोनस और उनकी पार्टनर सोफी टर्नर नजर आए. सभी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में थे.
इस पूजा को रखने की खास वजह यह भी थी कि प्रियंका की भगवान के प्रति गहरी आस्था है. जीवन के इस मौके पर सभी काम अच्छे से हो जाएं, इसलिए प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने इस पूजा का आयोजन किया.