इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस संग क्रिश्चियन परंपरा में शादी कर चुकी हैं. दोनों, जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आज यानी 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे शरीक नहीं होंगे. इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर, अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे सितारे शामिल हैं.
खबर के मुताबिक शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरें रही हैं, जिसके बाद दोनों दूर हो चुके हैं. अक्षय कुमार के साथ भी प्रियंका का नाम जुड़ चुका है. हालांकि बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. जहां तक बात सलमान की है तो भारत से प्रियंका के बैक आउट करने के बाद से वह भी उनसे नाराज बताए जा रहे हैं.
हालांकि शुक्रवार को सलमान की बहन अर्पिता, प्रियंका की शादी में पहुंच गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता ने दबंग खान को मनाने की कोशिश की थी कि वह भी उनके साथ चलें, हालांकि सलमान ने इनकार कर दिया. रणवीर सिंह, प्रियंका के बेहद करीबी हैं लेकिन वह अपनी शादी के कार्यक्रमों और "सिंबा" की वजह से शादी में नहीं आ पाएंगे. जबकि आमिर खान, अजय देवगन और रणबीर कपूर से प्रियंका के खास करीबी ताल्लुक नहीं हैं.
प्रियंका की एक करीबी दोस्त ने बताया कि शादी बहुत भव्य होगी, लेकिन कई बड़े सितारे इसमें शरीक नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली, विशाल भारद्वाज और राकेश रोशन के शादी में शरीक होने की खबरें हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रियंका की शादी में ज्यादा सेलेब्रिटी मेहमानों का नहीं आना इसलिए भी होगा, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड के साथ संबंध अच्छे नहीं रखे हैं.
उनका ज्यादातर ध्यान खुद को लॉन्च करने में और हॉलीवुड के साथ रिश्ते सुधारने में रहा है. प्रियंका ने पश्चिम में खुद को एक देसी चेहरे के तौर पर लॉन्च किया.