बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग, प्यार और केमिस्ट्री के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फैन्स को कपल गोल्स देते हैं. प्रियंका और निक का एक-दूसरे के लिए प्यार देखते ही बनता है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
प्रियंका और निक ने रोमांटिक अंदाज में किया नए साल का वेलकम-
अब एक बार फिर नए साल के पहले ही दिन निक और प्रियंका का सिजलिंग और रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. दरअसल, प्रियंका ने निक के कॉन्सर्ट के बाद नए साल का वेलकम एक लिपलॉक के साथ किया.
View this post on Instagram
दरअसल, 2019 की आखिरी रात निक अपने भाई संग कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. कॉन्सर्ट में निक ब्रदर्स की पार्टनर्स ने उन्हें वहां ज्वॉइन किया और कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद निक और प्रियंका ने एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए साल 2020 का धमाकेदार तरीके से वेलकम किया. निक और प्रियंका के अलावा निक के भाइयों ने भी अपनी पार्टनर संग लिपलॉक किया.
View this post on Instagram
प्रियंका और निक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स को दोनों के बीच की रोमांटिक किस का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका और निक के कई रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे में खोए हुए दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल में राजकुमार राव हैं.