scorecardresearch
 

यूनीसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल गुडविल एंबेसडर बनाया गया है. इंस्टाग्राम पर फुटबाल स्टार डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के साथ प्रियंका ने अपनी फोटो शेयर की.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

अमेरिकन टीवी कार्यक्रम 'क्वांटिको' में नजर आने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर बन गई हैं. उनका कहना है कि वह इससे बेहद खुश हैं और सम्मानित महसूस कर रही हैं. इससे पहले वह यूनीसेफ की नेशनल गुडविल एंबेसडर रह चुकी हैं.

प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं होता कि 10 साल हो गए! अब सभी बच्चों के लिए इस अद्भुत संगठन के साथ ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रूप में सेवा का अवसर. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'

प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 'बेवॉच' से शुरुआत की है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फुटबाल स्टार डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के साथ अपनी फोटो शेयर की.

Thank you @davidbeckham and @milliebobby_brown for inducting me into the @UNICEF global family. Always delighted to meet likeminded people who believe that there is humanity left in us after all. And @milliebobby_brown you were a superb host tonight... congratulations on the #GoldenGlobes nod #foreverychild

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Advertisement

प्रियंका ने बैकहम और ब्राउन का यूनिसेफ वैश्विक परिवार से परिचय के लिए धन्यवाद किया. प्रियंका ने शानदार मेजबानी के लिए ब्राउन की प्रशंसा की और 'गोल्डेन ग्लोब्स नॉड फॉर एवरी चाइल्ड' के लिए बधाई भी दी.

Advertisement
Advertisement