अमेरिकन टीवी कार्यक्रम 'क्वांटिको' में नजर आने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर बन गई हैं. उनका कहना है कि वह इससे बेहद खुश हैं और सम्मानित महसूस कर रही हैं. इससे पहले वह यूनीसेफ की नेशनल गुडविल एंबेसडर रह चुकी हैं.
प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं होता कि 10 साल हो गए! अब सभी बच्चों के लिए इस अद्भुत संगठन के साथ ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रूप में सेवा का अवसर. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'
Can’t believe it’s been 10 years!Honored to now serve as @UNICEF Global Goodwill Ambassador along with this amazing group #ForEveryChild pic.twitter.com/9WRIoIg8sQ
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 13, 2016
प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 'बेवॉच' से शुरुआत की है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फुटबाल स्टार डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन के साथ अपनी फोटो शेयर की.
प्रियंका ने बैकहम और ब्राउन का यूनिसेफ वैश्विक परिवार से परिचय के लिए धन्यवाद किया. प्रियंका ने शानदार मेजबानी के लिए ब्राउन की प्रशंसा की और 'गोल्डेन ग्लोब्स नॉड फॉर एवरी चाइल्ड' के लिए बधाई भी दी.