scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा से पूछा आप हिंदी हैं? देसी गर्ल ने कहा- 'थोड़ा पढ़-लिख लो'

प्रियंका चोपड़ा को लेकर सबसे ज्यादा गूगल किया गया एक सवाल था, क्या प्रियंका चोपड़ा हिंदी हैं? एक्ट्रेस ने सवाल का मजेदार जवाब दिया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा Photo इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा पिछले साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले सेलेब्स में शामिल थीं. इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि उन्होंने पॉप स्टार निक जोनस के साथ शादी रचाई थी. निक और प्रियंका ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. वे आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म इंसेंट इट रोमांटिक के प्रमोशन्स में बिजी हैं. प्रियंका एक प्रमोशनल इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने अपने को-स्टार्स रेबेल विल्सन और एडम डिवाइन के साथ नज़र आईं.

इन तीनों ही सितारों ने अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों का जवाब दिया. प्रियंका को लेकर सबसे ज्यादा गूगल किया गया एक सवाल था, 'क्या प्रियंका चोपड़ा हिंदी हैं?' प्रियंका ने जवाब दिया, 'हिंदी एक भाषा है और मैं एक हिंदू हूं जो एक धर्म है. इसमें काफी अंतर है. लोगों को अपने आपको एजुकेट करना चाहिए.'

Advertisement

इसके अलावा भी प्रियंका से कई सवाल पूछे गए जिनमें कई तो बेहद हास्यास्पद भी थे. प्रियंका से एक सवाल पूछा गया कि क्या वे एक प्रिसेंस हैं? क्या प्रियंका चोपड़ा और दीपक चोपड़ा के बीच कोई कनेक्शन है? इसके अलावा एक सवाल था कि क्या प्रियंका चोपड़ा के पास एक रॉल्स रोयस गाड़ी भी है. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि हां, वो गाड़ी अभी मुंबई में है और इसका कलर पेप्सी जैसा है.

View this post on Instagram

Grammy weekend.. ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Doing K-town with @awkwafina 💥 the only way to do it!! Check out my stories to let us know what your rap name would be and be a part of my upcoming @youtube Originals special #justonething

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

🤯

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Would you flinch? Catch me and @rebelwilson on @latelateshow tonight!

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement

प्रियंका ने इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए 11 फरवरी को एक प्रेस मीट अटेंड किया था. उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. फिल्म में प्रियंका का किरदार एक योगा एबेंसेडर का है. फिल्म में प्रियंका का नाम इसाबेला है.

इसके अलावा एडम डिवाइन इस फिल्म में जोश नाम के शख़्स का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रेबेल विल्सन ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement