scorecardresearch
 

तो इस टीवी एक्टर से हो जाती प्रियंका की शादी, मौसी ने छेड़ी थी बात

कुछ साल पहले प्रियंका चोपड़ा की मौसी ने उनके लिए लड़का तलाशना शुरू किया था, जानिए कौन था उनकी पसंद.

Advertisement
X
 प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने आज खुद को इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के तौर पर स्थापित कर लिया है. वे अमेरिकी सिंगर निक जोनस को डेट कर रही हैं. दोनों अपने रिश्ते में शादी की संभावना तलाश रहे हैं. लेकिन यदि प्रियंका अपनी मौसी की एक सलाह मान लेतीं एक टीवी एक्ट्रेस आज उनका पति होता.

दरअसल, कुछ साल पहले प्रियंका की मौसी ने उनके लिए लड़का तलाशना शुरू किया और उन्हें देवों के देव महादेव सीरियल में लीड रोल निभाने वाले एक्टर मोहित रैना प्रियंका के लिए परफेक्ट लगे. प्रियंका की मौसी मोहित की ईमानदारी, अच्छे व्यवहार और अच्छी अदाकारी से बेहद प्रभावित थीं. लेकिन किसी तरह बात नहीं बनी और मामला आया-गया हो गया. बताया गया कि मोहित का परिवार भी इस संभावना से अच्छी तरह वाकिफ था.

निक संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं प्रियंका- एक दूसरे को समझ रहे हैं

Advertisement

खैर, अब प्रियंका के बारे में खबर है कि वे अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड निक जोनस में अपना पति तलाश रही हैं. पिछले दिनों निक भारत आए थे, इस दौरान वे प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से भी मिले थे. प्रियंका और निक की मुलाकात क्वांटिको की शूटिंग के दौरान हुई थी. जल्द दोनों अच्छे दोस्त बन गए. हाल ही में बताया गया कि दोनों अभी एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रियंका-निक की शादी के लिए राजी हुईं एक्ट्रेस की मां? दिया ये जवाब

हाल ही में जब मधु चोपड़ा से एक रिपोर्टर ने पूछा कि प्रियंका-निक की शादी को लेकर आप कितने सीरियस हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- 'आप कितने सीरियस हो? फिर रिपोर्टर ने कहा,- हम तो हैं. इसके बाद मधु चोपड़ा ने कहा- आप सीरियस हैं तो हम भी सीरियस हो जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement