क्लाइमेट चेंज पर आंदोलन छेड़ पूरी दुनिया को हिला देने वालीं 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग की चर्चा दुनियाभर में है. जब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर ग्रेटा का सपोर्ट किया तो वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. प्रियंका ने ग्रेटा का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, "शुक्रिया अपनी पीढ़ी के मुंह पर एक जोरदार मुक्का जड़ने के लिए ताकि वे होश में आ सकें और समझ सकें कि हम जितना जानते हैं हमें उससे कहीं ज्यादा जानने की जरूरत है."
प्रियंका ने लिखा, "उसे बचाना ज्यादा जरूरी है जो सबसे संजीदा है. अंततः हमारे पास ले दे कर यही तो एक ग्रह है." इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "हां, उस लाइफ स्टाइल के साथ जो ये सेलेब्रिटी जीते हैं, उन्हें कोई हक नहीं है ये दिखावा करने का कि वे इस दुनिया की फिक्र करते हैं. जितना कार्बन वे एक दिन में पैदा करते हैं उतना हम एक साल में कर पाते हैं."
Thank you @gretathunberg for giving us the much needed punch in the face, for bringing your generation together and showing us that we need to know better, do more to save what is most critical. At the end of the day, we only have this one planet. #HowDareYou https://t.co/IiQ5NUavpD
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 24, 2019
Yeah, right. With the kind of lifestyle these celebrities lead, they have NO right to pretend they care about the environment. Their carbon footprint of 1 day is my CF of 1 year and a poor man's CF of an entire lifetime. Willing to give it all up, PC? #HowDareYou https://t.co/R6zqQqxVhr
— Mrig (@mrig29) September 24, 2019
I am sure. You will give up your high end, High Fuel burning cars and switch to Fuel effective mode of Transport https://t.co/gbTSeg5eq1
— Ashish (@ashishtikooo) September 24, 2019
Lol sell your rolls Royce first.Hypocrite https://t.co/Dx5EhYa7d7
— Mayuresh Dhanawade (@Mayuresh_torres) September 24, 2019
यूजर ने लिखा, "बिचारे गरीब आदमी की बात करें तो वह तो अपनी पूरी जिदंगी में उतना कार्बन नहीं पैदा कर सकता है. क्या आप अपनी वो लाइफस्टाइल छोड़ने के लिए तैयार हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे पूरा भरोसा है कि तुम अपनी हाई एंड और बहुत ज्यादा पेट्रोल खाने वाली गाड़ियां बेच दोगी और फ्यूल इफैक्टिव ट्रांसपोर्ट मोड का उपयोग करोगी." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हाहाहा पहले अपनी रॉल्स रॉयस तो बेच दो."A few months ago, she was happily celebrating hubby’s gift to her - a Mercedes Maybach S650 with 6000 cc engine. Hope she’s going to send the fuel guzzling car to scrapyard after the inspiring speech by Greta Thunberg. https://t.co/IcghhjcYwJ pic.twitter.com/3fWC0MHydh
— Spaminder Bharti (@attomeybharti) September 24, 2019
एक यूजर ने तो प्रियंका की पुरानी तस्वीरें शेयर कर दीं और लिखा, "कुछ महीने पहले वह खुशी-खुशी अपने पति द्वारा दिए गए गिफ्ट को एन्जॉय कर रही थीं. मर्सडीज बेंज मेबैच एस650 सीसी एंजन. उम्मीद है कि वह इतना पेट्रोल खर्च करने वाली अपनी इस कार को कबाड़ में बेच देगी क्योंकि उसने ग्रेटा का भाषण सुन लिया है." इसी तरह के ढेरों कमेंट प्रिंयका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किए गए हैं.