नई-नवेली रिद्धीमा सूद इन दिनों जोया अख्तर की अगली फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह
प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर काम कर रही हैं और जो भी सीनियर ऐक्ट्रेस बताती है, वे उसे फॉलो कर रही हैं.
उनके मुताबिक, “उन्होंने मुझे ढेरों चीजें सिखाई हैं. वे चाहती थीं कि मैं उनके अच्छे-बुरे अनुभवों से सीखूं.” प्रियंका न सिर्फ रिद्धीमा को उनके सीन्स को लेकर सलाह दे रही हैं बल्कि वे इंडस्ट्री प्रोटोकॉल के बारे में भी उन्हें समझाती हैं. वे बताती हैं, “हमेशा समय की पाबंदी और प्रोफेशनलिज्म पर चलना चाहिए. उन्होंने मुझे ऐसी सलाह दी है जो भविष्य में काफी कारगर होगी.”
रिद्धीमा मानती हैं कि प्रियंका उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. वे बताती हैं, “मुझे जो चीजें पसंद नहीं आतीं उन्हें लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की आदत थी. उन्होंने मुझे सलाह दी कि जो चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं, उन्हें लेकर शांत रहना चाहिए. उन्होंने मुझे कहा कि कभी उन्हें हताशा महसूस हो तो वह तुम मेरे सामने आकर निकाल लिया करो. वे चाहती हैं कि हर कोई मेरे बारे में अच्छी राय रखें. ”