प्रियंका चोपड़ा ने 16 जून से भोपाल में अपनी फिल्म 'गंगाजल 2' की शूटिंग शुरू कर दी है और हमेशा की तरह इस बार भी डायरेक्टर प्रकाश झा भोपाल में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
प्रियंका ने भोपाल जाने से पहले ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि
की.
A sense of quiet..Inner balance..Time to
discover the calm in the eye of the storm..heading to Bhopal to start #Gangajal2 @prakashjha27
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 16, 2015
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मैंने फरहान अख्तर, जोया अख्तर, विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. और अब प्रकाश झा के साथ फिल्म कर रही हूं और ट्रेंड होने के बावजूद मुझे पता है प्रकाश झा सिर्फ पुलिस पर बेस्ड ड्रामा नहीं बनाएंगे.'
प्रियंका ने इस फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'भोपाल में 45 दिनों का शेड्यूल है, फिर 'क्वांटिको' की शूटिंग के लिए 6 महीने तक मुझे यूएसए आते जाते रहना होगा क्योंकि 'बाजीराव मस्तानी' के लिए मेरा अभी भी 25 दिन का काम बाकी है. मैं 'गंगाजल 2' में अपने बोल्ड किरदार को एन्जॉय करुंगी.'