प्रियंका चोपड़ा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आज का दिन देसी गर्ल के लिए बेहद खास है और उनके बॉलीवुड के दोस्त और को-स्टार्स इस दिन को उनके लिए और भी स्पेशल बनाने में लगे हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स ने देसी गर्ल को बर्थडे विश किया है.
करीना कपूर ने कॉफी विद करण 6 से अपनी और प्रियंका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा. तुम यूं ही दुनिया को प्रेरणा देती रहो. दुनिया के दूसरे कोने से तुम्हें हग्स. वहीं फरहान अख्तर ने प्रियंका और अपनी समंदर में मस्ती करती हुई फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा.. तुम्हारा आसमान हमेशा उस रंग का हो जो तुम चाहती हो. देखें सभी के पोस्ट्स-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Happy birthday @priyankachopra .. may your sky always be the colour you choose .. big hug. pic.twitter.com/enDM5LP2dO
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 18, 2020
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा दुनियाभर के लोगों को प्रेरणा देने में लगी हुई हैं. अपने बर्थडे वीकेंड पर उन्होंने कुछ प्रेरणादायक स्टोरीज को शेयर करने का फैसला किया है. इन्हें वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ मल्टी मिलियन डॉलर डील साइन की है. वे अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल के जरिए अमेजन संग बढ़िया कंटेंट बनाने जा रही हैं.
ट्विंकल खन्ना ने शेयर की पिता राजेश की पुरानी फोटो, डिंपल कपाड़िया संग आए नजर
अर्जुन रामपाल ने बेटे अरिक के बर्थडे पर शेयर की फोटो, पहली बार दिखाया चेहरा
बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा ने साल 2019 में वापसी की थी. उन्होंने डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ थे. ये कहानी आयशा नाम की लड़की के बारे में थी, जिसे पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई बहुत ज्यादा नहीं हुई थी.