पिछले साल जोधपुर में रॉयल वेडिंग कर प्रियंका चोपड़ा ने सुर्खियां बटोरी थीं. इस साल एक्ट्रेस निक जोनस संग वेकेशन की वजह से छाई हुई हैं. दोनों शादी के बाद कई बार आउटिंग पर गए हैं. इन दिनों कपल कैलीफोर्निया में विंटर हॉलिडे पर है. एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर निक संग कई तस्वीरें साझा की हैं. लेकिन एक फोटो की वजह से प्रियंका चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. जानते हैं क्या है माजरा.
दरअसल, एक्ट्रेस ने पति निक जोनस संग एक प्राइवेट फोटो शेयर की है, जिसमें वे निक के कंधों पर सिर रखकर सो रही हैं. वहीं निक जोनस टीवी देख रहे हैं. प्रियंका ने फोटो कैप्शन में ''होम'' लिखा है. लेकिन यूजर्स को कपल की ये रोमांटिक फोटो पसंद नहीं आ रही है. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर यूं निजी तस्वीर शेयर करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. वैसे उनकी फोटो पर आ रहे कुछ कमेंट बेहूदा किस्म के हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने बेहूदा कमेन्ट किया, आपके बेडरूम में फोटोग्राफर छुपा है. दूसरे ने लिखा- ये लोग हर जगह फोटोग्राफर लेकर रखते हैं. निजी फोटो शेयर करने पर एक्ट्रेस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ''इतना ज्यादा एक्सपोज मत करो. आप नहीं जानते भविष्य क्या होगा. कभी कभी प्राइवेसी जरूरी होती है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हालांकि ऐसा नहीं है कि इस तस्वीर को बस ट्रोल ही किया जा रहा हो. कपल को अच्छे कमेंट भी मिल रहे हैं. फैंस ने मेड फॉर ईच अदर, स्वीट, ब्यूटीफुल, क्यूट जैसे कमेंट भी किए हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही द स्काई इज पिंक की शूटिंग पर लौटेंगी. 13 फरवरी में उनकी हॉलीवुड फिल्म ''इज नॉट इट रोमांटिक'' रिलीज होगी. ये फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज होगी.