एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को मियामी में अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर प्रियंका की फैमिली ने एक पार्टी की. पार्टी में एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी थीं. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस पार्टी से प्रियंका का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने जिस गाने पर डांस किया है उसके लिरिक्स हैं 'हाई हील्स रेड ड्रेस'. गाने को मैच करते हुए प्रियंका ने रेड शिमरी ड्रेस और हाई हील्स पहने हैं. इस वीडियो में प्रियंका फनी अंदाज में डांस कर रही हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके पति निक जोनस ने लिखा, 'बर्थडे गर्ल इन रेड.'
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
High Heels Red Dress 🔥🔥🔥 #HappyBirthdayPriyanka @priyankachopra
बता दें कि प्रियंका के बर्थडे पर उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. निक जोनस ने प्रियंका की पिंक साड़ी में खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया, जबकि उनकी सास ने भी प्रियंका की शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा है 'आई लव यू दिल'. सोफी टर्नर, जो जोनस, डेनिएल जोनस ने भी प्रियंका को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर प्रियंका को विश किया है.
View this post on Instagram
Your smile is precious don't let that fed away @priyankachopra ❤ #HappyBirthdayPriyanka
View this post on Instagram
Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम किरदार में हैं.