जुम्मे पर पड़ा है प्रियंका का 32वां बर्थ डे और वो लुफ्त उठा रही हैं तुर्की का. जी हां, फिलहाल प्रियंका जोया अख्तर की अगली
फिल्म की शूटिंग पर हैं, पर अपने बर्थडे पर भी शूटिंग करने से उन्हें कोई शिकायत नहीं है.
जानिए, प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज
एक इंटरव्यू में अपने बर्थ डे सेलिब्रेट करने का प्लान बताते
हुए प्रियंका ने बताया कि हम 12 घंटों तक बोट पर रहने वाले हैं. अब इससे ज्यादा क्या स्पेशल हो सकता है, जब आप काम पर हो. मेरे लिए
काम करने से ज्यादा स्पेशल कुछ नहीं हो सकता है.
क्लिक करके देखें, प्रियंका चोपड़ा की अनदेखी तस्वीरें
प्रियंका ने कहा मैं ये कामना करती हुई कि मेरे प्रियजन हमेशा खुश और स्वस्थ रहें. शादी के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने बताया कि अभी फिलहाल मेरा कोई प्लान शादी का नही है. अभी मुझे मेरे लायक कोई मिला नहीं है.
गौरतलब है कि प्रियंका की फिल्म मैरी कॉम 5 सितंबर को रिलीज होगी. बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक पर बनी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
रिलीज हो गया है. पोस्टर में प्रियंका अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. इस फिल्म के लिए प्रियंका ने काफी वर्कआउट किया. पोस्टर में प्रियंका
के लुक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है.