scorecardresearch
 

प्रियंका की कजन ने कहा, मेरे पास हॉट बॉडी है, इसे दिखाने में कोई परहेज नहीं

प्रियंका चोपड़ा की कजन मनारा जो पहले बार्बी हांडा के नाम से पहचानी जाती थीं, अब वे मनारा नाम से हिंदी फिल्म 'ज़िद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और वो भी बोल्ड अंदाज में.

Advertisement
X
Actress Manara
Actress Manara

प्रियंका चोपड़ा की कजन मनारा जो पहले बार्बी हांडा के नाम से पहचानी जाती थीं, अब वे मनारा नाम से हिंदी फिल्म 'ज़िद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्‍टर में मनारा सेमि न्यूड नजर आ रही हैं. पहली ही फिल्‍म में बोल्‍ड नजर आने वाली मनारा ने अपना नाम बदलने पर कहा, 'मैं कई दिनों से सोच रही थी और इस बारे में मैंने अपने परिवार से बात की, इस नाम को सभी ने मंजूर भी किया. मुझे मनारा नाम पसंद है और यह एक ग्रीक शब्द है इसका मतलब है रोशन करना.'

मनारा ने मुंबई में आने से पहले फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने माना है कि उनकी कजन प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में उनकी मदद कर रही हैं. मनारा ने 'ज़िद' फिल्म में कास्टिंग किए जाने से पहले तकरीबन पांच राउंड ऑडिशंस के पार किए हैं.

अगर 'जिद' फिल्म के पोस्टर देखे तो बेहद हॉट है. इसमें मनारा टॉपलेस नजर आ रही हैं. वे कहती है 'हम 2014 में जी रहे है और में घूंघट ओढ़ के नहीं रह सकती और पूरा ढक कर रहने वाले रोल ही करने होते तो में सास बहु के सीरियल्स करती. मेरे पास हॉट बॉडी है और मुझे इसे दिखाने से कोई परहेज नहीं है.'

Advertisement
Advertisement