बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल पर खराब खाना सर्व करने का आरोप लगाया है. मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर खाने का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि होटल में उन्हें जो खाना सर्व किया गया है उसमें कीड़े हैं.
मीरा चोपड़ा पिछले एक हफ्ते से अहमदाबाद के फाइव स्टार होटल में रह रही हैं, जहां उनके खाने में कीड़े निकले हैं. सोशल मीडिया के जरिए मीरा ने इस चीज को लोगों के साथ शेयर किया है. मीरा चोपड़ा वीडियो में बता रही हैं, "मैं अहमदाबाद के होटल में रह रही हूं. मैंने रूम सर्विस से खाना ऑर्डर किया था और मुझे क्या मिला? मेरे खाने में कीड़े चल रहे हैं."
मीरा आगे कहती हैं, "हम इस बड़े होटल में रहे हैं. इसके लिए हमने बड़ी रकम दी है और ये लोग हमें खाने में कीड़े खिला रहे हैं. मैं इस होटल में पिछले एक हफ्ते से रह रही हूं. जब से मैंने इस होटल में रहना शुरू किया है, मैं बीमार पड़ रही हूं और अब मुझे इसकी वजह पता चली है. पिछले हफ्ते से अब पहली बार मुझे खाने में कीड़े दिखाई दिए हैं."
Staying in @DoubleTree ordered food and got worm in it. @fssaiindia plz have a look. We r paying a bomb to stay in dese places and dey serve us worms in my food. I want some immediate action to be taken on this. Guys lets make this trend and people know!! pic.twitter.com/hGTY6D9ck2
— meera chopra (@MeerraChopra) August 23, 2019
बता दें कि मीरा के इस ट्वीट को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने रीट्वीट करते हुए अपनी चिंता जताई है और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने लिखा, "इस शिकायत को देखते हुए हमारे संबंधित विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है. कृप्या हमें थोड़ा समय दें."
The concern has been raised with our Regulatory Compliance Division. Please allow us some time.
— FSSAI (@fssaiindia) August 24, 2019
मीरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 5 स्टार होटल के खाने में कीड़े देखकर लोग काफी हैरान और परेशान हैं. लोग होटल के प्रति अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. एक यूजर ने मीरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही शर्मनाक है. अथॉरिटी को इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए. ये किसी का भरोसा तोड़ने जैसा है. हम लोगों को लगता है कि ऐसी जगहों पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं.'
Staying in @DoubleTree ordered food and got worm in it. @fssaiindia plz have a look. We r paying a bomb to stay in dese places and dey serve us worms in my food. I want some immediate action to be taken on this. Guys lets make this trend and people know!! pic.twitter.com/hGTY6D9ck2
— meera chopra (@MeerraChopra) August 23, 2019
एक यूजर ने अपना पर्सनल एक्सीपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, "इसमें कुछ नया नहीं है. बड़े होटल में रहते हुए मैंने रिसेप्शन एरिया की बाई तरफ मक्खियां और कॉकरोच देखे, जहां उन्होंने कुकीज और चाय की डिसप्ले लगाई हुई थी. ये उदास करने वाली सच्चाई है. लेकिन शायद ये अहमदाबाद के होटल्स में ज्यादा है. कई होटल्स में बड़ी रकम देने के बाद भी ये सब मिलता है."
Staying in @DoubleTree ordered food and got worm in it. @fssaiindia plz have a look. We r paying a bomb to stay in dese places and dey serve us worms in my food. I want some immediate action to be taken on this. Guys lets make this trend and people know!! pic.twitter.com/hGTY6D9ck2
— meera chopra (@MeerraChopra) August 23, 2019