scorecardresearch
 

खुशी से झूम उठीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पहुंचे 4 करोड़

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर खुशी से झूमते हुए एक वीड‍ियो पोस्ट किया है. इस खुशी की वजह है उन्हें इंस्टाग्राम पर मिला फैंस का प्यार. दरअसल, प्र‍ियंका के इंस्टाग्राम परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

Advertisement
X
 प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर खुशी से झूमते हुए एक वीड‍ियो पोस्ट किया है. इस खुशी की वजह है उन्हें इंस्टाग्राम पर मिला फैंस का प्यार. दरअसल, प्र‍ियंका के इंस्टाग्राम परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "मेरी इंस्टा फैमिली आप सभी का दिल से धन्यवाद. मेरे इस सफर में हिस्सा बनने के लिए आप में से हर एक को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार. मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं." प्रियंका ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह खुशी के मारे उछलती हुईं और अपने फैन्स को फ्लाइंग किस देती हुईं नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Biiiiiigggg shoutout to my #InstaFam!!! 💞 You guys have my heart! Sending love and hugs to each one of you for being a part of my journey! ❤🥰 #ILoveYouAll #40MillionStrong #PCManiacs

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

This year’s #MothersDay is extra special because I get to celebrate the two superwomen of the #Jopra house! @madhumalati @mamadjonas . No number of thank yous will ever be enough to match the love I get from these two. I love you both so so much! ❤ Biiiiiiig hug! #HappyMothersDay

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

CAMP: Notes on Fashion #MetGala2019

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बॉलीवुड के सभी स्टार्स में प्र‍ियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम वर्ल्ड में सबसे आगे हैं. दीप‍िका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 35 मिल‍ियन फॉलोअर हैं. आलिया भट्ट 33 मिल‍ियन पर हैं. प्र‍ियंका चोपड़ा के पत‍ि न‍िक जोनस भी प्र‍ियंका चोपड़ा से बहुत पीछे हैं. न‍िक जोनस के इंस्टाग्राम पर 23.9 मिल‍ियन फॉलोअर हैं. जोनस फैमिली की मेंबर गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस सोफी टर्नर को भी स‍िर्फ 12.4 मिल‍ियन फॉलोअर हैं.

बता दें प्र‍ियंका चोपड़ा इन द‍िनों कांस फिल्म फेस्ट‍िवल के रेड कारपेट पर जल्द नजर आने वाली हैं. मेट गाला में प्रियंका का लुक काफी चर्चा में रहा था. ऐसे में प्र‍ियंका के कांस फिल्म फेस्ट‍िवल के लुक को देखना का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement