एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर खुशी से झूमते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस खुशी की वजह है उन्हें इंस्टाग्राम पर मिला फैंस का प्यार. दरअसल, प्रियंका के इंस्टाग्राम परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "मेरी इंस्टा फैमिली आप सभी का दिल से धन्यवाद. मेरे इस सफर में हिस्सा बनने के लिए आप में से हर एक को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार. मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं." प्रियंका ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह खुशी के मारे उछलती हुईं और अपने फैन्स को फ्लाइंग किस देती हुईं नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड के सभी स्टार्स में प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम वर्ल्ड में सबसे आगे हैं. दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन फॉलोअर हैं. आलिया भट्ट 33 मिलियन पर हैं. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी प्रियंका चोपड़ा से बहुत पीछे हैं. निक जोनस के इंस्टाग्राम पर 23.9 मिलियन फॉलोअर हैं. जोनस फैमिली की मेंबर गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस सोफी टर्नर को भी सिर्फ 12.4 मिलियन फॉलोअर हैं.
बता दें प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जल्द नजर आने वाली हैं. मेट गाला में प्रियंका का लुक काफी चर्चा में रहा था. ऐसे में प्रियंका के कांस फिल्म फेस्टिवल के लुक को देखना का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.