scorecardresearch
 

इंगेजमेंट पार्टी में प्र‍ियंका ने किया डांस, Video बनाते नजर आए न‍िक

न‍िक संग सगाई के बाद डांस फ्लोर पर देसी गर्ल का डांस, सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ वीड‍ियो.

Advertisement
X
प्रि‍यंका-न‍िक जोनस
प्रि‍यंका-न‍िक जोनस

Advertisement

बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अमेर‍िकन स‍िंगर निक जोनस के साथ शनिवार सुबह सगाई की. सगाई के सेल‍िब्रेशन के लिए शन‍िवार शाम बॉलीवुड के चुन‍िंदा गेस्ट और फैमिली के लिए पोस्ट इंगेजमेंट पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्त‍ियां शामिल हुईं. पार्टी में प्र‍ियंका वन पीस ड्रेस में पहने नजर आईं. इस पार्टी में प्र‍ियंका ने न‍िक के साथ डांस किया.

Party time 😍 #priyankachopra #priyanka #pc #beautiful #stunning #actress #hollywood #bollywood #stylish #fashion #quantico #alexparrish #BajiraoMastani #Barfi #Dostana #AnjanaAnjani #Baywatch #AKidlLikeJake #theskyispink #IsntItRomantic #victorialeeds #style #amazing #gorgeous #nickjonas #couple #love #engagement #priyankanickengagement

A post shared by @ ranbir_deepika_shahid_priyanka on

It's #FamilyTime After Ritual & Pooja Cermony #Priyankachopra And #Nickjonas Pose With Family During Their Roka Ceremony. Hit ❤ For This Pic #PriyankaNickEngagement #PriyankaChopraEngagement #Roka #RokaCeremony #FamilyGoals #PriyankaChopraDay #Nickyanka

Advertisement

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on

पार्टी का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है. इस वीड‍ियो में प्र‍ियंका निक के साथ डांस फ्लोर पर नजर आ रही हैं. वीड‍ियो में प्र‍ियंका अपनी दोस्त अनुष्का संग डांस कर रही हैं, वहीं न‍िक जोनस इस डांस का वीडियो बनाते हुए फ्रेम में द‍िखाई  दे रहे हैं.

बता दें शन‍िवार सुबह प्र‍ियंका ने न‍िक के साथ अपने र‍िलेशन को ऑफ‍िश‍ियल कर द‍िया. इसके बाद बॉलीवुड जगत से प्र‍ियंका को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. प्र‍ियंका के एक्स बॉयफ्रेंड शाह‍िद कपूर ने भी एक्ट्रेस को इस खास मौके पर शुभकामनाएं भेजी हैं.

Advertisement
Advertisement