प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, उनकी शादी की डेट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. वहीं ऐसा लगता है कि प्रियंका और निक ने शादी के लिए सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है.
हाल ही में प्रियंका ने ब्राइडल शावर पार्टी सेलिब्रेट की. प्रियंका इन दिनों अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही है. अब प्रियंका की ब्राइडल शावर पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रियंका इस वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. पार्टी में उन्होंने जमकर मस्ती की. पार्टी में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनकी होने वाली सास ने भी जमकर डांस किया.
-via @priyankachopra Instagram story. #PriyankaBridalShower 💃🏻❤️ pic.twitter.com/rwXRLexxfk
— PRIYANKA DAILY (@PriyankaDailyFC) October 30, 2018
बता दें कि इस पार्टी में प्रियंका के बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में प्रियंका सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
फिलहाल, प्रियंका के शादी की डेट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है. खबरों की मानें तो प्रियंका और निक दिसंबर महीने में सात फेरों के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में होने की संभावना है.
निक ने प्रियंका के लिए खरीदा घर
वहीं खबरें हैं कि निक जोनस ने प्रियंका के लिए लॉस एंजेलिस में घर खरीद लिया है. इस खूबसूरत घर की कीमत लगभग 47.50 करोड़ रुपए (6.5 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है. ये घर 4129 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें 5 कमरे हैं.
घर के अंदर एक स्विमिंग पूल भी है. घर का इंटीरियर डिजाइन भी खूबसूरत है. बाथरूम से लेकर गेस्ट रूम तक लग्जरी है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्रियंका का ज्यादातर वक्त अमेरिका में ही बीत रहा है. वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की वजह से अमेरिका शिफ्ट हुई हैं.